उत्तराखंड में हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसको जेल भी भेज दिया गया है.
उत्तराखंड के हरिद्वार से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हरिद्वार में एक शख्स ने अपने दोस्त को बेरहमी से मार डाला. युवक ने दोस्त के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का ये मामला हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना इलाके के रावली महदूद गांव में की बताया जा रहा है.
मृतक युवक की पहचान ललित के रूप में की गई है. वहीं उसकी हत्या करने वाले उसके दोस्त का नाम धर्मेंद्र (42) है. धर्मेंद्र उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना इलाके के नौगांव का रहने वाला है. मृतक भी इसी गांव का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र और ललित दोनों सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे. लगभग तीन साल से दोनों एक साथ रह रहे थे.
20 दिन पहले लिया था किराये पर मकान20 दिन पहले ही दोनों ने रावली महमूद गांव में मकान किराये पर लिया था. हत्या की ये घटना शुक्रवार देर रात हुई. मकान के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि उनके मकान में हत्या हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
जांच में पुलिस को पता चला कि ललित की हत्या उसके दोस्त धर्मेंद्र ने की है. दरअसल, धर्मेंद्र को लंबे वक्त से ये शक था कि उसके दोस्त ललित के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं. चार दिन पहले आरोपी की पत्नी गांव गई थी, तब ललित भी उसके साथ चला गया था. इससे धर्मेंद्र का शक और गहरा हो गया. शुक्रवार देर रात दोनों दोस्त सो रहे थे.
इस तरह वारदात को दिया अंजामरात करीब ढाई बजे धर्मेंद्र ने उठकर ललित के सिर पर हथौड़े से कई वार किए. फिर दुप्पटे से उसका गला दबाकर उसे मार डाला. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जो कुछ भी किया उसका उसे जरा भी पछतावा नहीं है. पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और कपड़ा बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
You may also like
अमेरिकी टैरिफ को लेकर अब Ashok Gehlot ने बोल दी है ये बड़ी बात
पटना में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का संबोधन
इन` ट्रिक्स से करें पता की आपके नारियल में कितना पानी है और कितनी मलाई?
SCO Summit 2025: चीन में एक मंच पर मोदी, पुतिन और जिनपिंग, बढ़ी अमेरिका की चिंता
ITR 2025 फाइल करने की लास्ट डेट चूक गए तो क्या होगा?इनकम टैक्स विभाग भेज रहा है रिमाइंडर