Bihar Election Survey: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होंगे और फिर 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा। इस बार एनडीए और महागठबंधन के अलावा प्रशांत किशोर का जन सुराज दल भी चुनावी मैदान में है, जिससे बिहार चुनाव दिलचस्प हो गया है। ऐसे में ठीक चुनाव से पहले एक ओपिनियन पोल सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि बिहार में किसकी सरकार बन सकती है।
टाइम्स नाऊ ने जेवीसी ओपिनियन पोल में बताया है कि एनडीए की बिहार में सरकार बनने की संभावना है। एनडीए को 120-140 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 93-112 सीटों तक संतोष करना पड़ सकता है। चुनावी सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 70-81, जेडीयू को 42-48, एलजेपी (राम विलास) को पांच से सात, HAM को दो और आरएलएम को दो सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी को 69-78 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 9-17, सीपीआई (एमएल) को 12-14, सीपीआई को एक, सीपीआई (एम) को एक से दो सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की बात करें तो सर्वे में सिर्फ एक सीट जीतती दिख रही है। इसके अलावा, एआईएमआईएम, बसपा और अन्य के खाते में आठ से दस सीटें जा सकती हैं।
कुल सीटें- 243
एनडीए- 120-140 बीजेपी- 70-81
जेडीयू- 42-48
एलजेपी (राम विलास)- 5-7 हम-2 आरएलएम- 1-2
महागठबंधन: 93-112 आरजेडी- 69-78
कांग्रेस- 9-17 सीपीआई (एमएल)- 12-14 सीपीआई- 1 सीपीआई (एम)- 1-2 जनसुराज- 1 वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को महागठबंधन के मुकाबले दो फीसदी ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं। सर्वे के अनुसार, एनडीए को 41-43 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि महागठबंधन को 39-41 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। जनसुराज को छह से सात फीसदी वोट और जबकि अन्य को 10-11 फीसदी वोट जा सकते हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 122 का है। पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा हासिल किया था। तब आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। आरजेडी को 75 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, कांग्रेस-19, एलजेपी एक और अन्य को 31 सीटें मिली थीं।
You may also like

'मुझे आपकी कमी खलेगी', शाहरुख खान नहीं कर पाएंगे मन्नत के बाहर खड़े फैंस से मुलाकात, माफी मांगते हुए बताई वजह

आईपीएल 2026 के लिए नीलामी विदेश में हो सकती है: रिपोर्ट

वर्ल्ड कप फाइनल में बल्ले से कमाल दिखाकर Shafali Verma ने रचा इतिहास, तोड़ा Punam Raut का 8 साल पुराना ये तगड़ा रिकॉर्ड

एसआईआर के मुद्दे पर डीएमके जनता को गुमराह कर रहा: तमिलिसाई सौंदर्यराजन

रॉयल एनफील्ड की बिक्री अक्टूबर में 13 प्रतिशत बढ़ी, फेस्टिल सीजन सेल्स 2.49 लाख के पार




