Rajasthan News : बीकानेर-लालगढ़ रेलवे ट्रेक को जल्द ही दोहरीकरण किया जाएगा जो बीकानेर शहर के बीच से गुजरेगा। इस रेलवे ट्रेक जो लगभग 11 किलोमीटर लंबा है के दोहरीकरण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई गई है जिसका मूल्य 265.78 करोड़ रुपये है।
साथ ही बीकानेर से अनूपगढ़ तक लगभग तीन दशक से चल रही रेल लाइन बनाने की मांग भी अब पूरी हो सकती है। रेलवे बोर्ड को भी डीपीआर भेजा गया है। दोनों कार्यों को बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद शुरू किया जा सकेगा। नई रेल लाइन को बीकानेर से अनूपगढ़ तक बिछने से सैकड़ों गांवों के लोगों को लाभ होगा।
बीकानेर से अनूपगढ़ तक करीब 185 किलोमीटर की एक रेलवे लाइन बिछानी है। इनमें बीकानेर से अनूपगढ़ तक 2277.24 करोड़ रुपये की डीपीआर लागत शामिल है। नई लाइन भी शामिल है जो रोजड़ी से खाजूवाला 55 किमी है। रेलवे ने 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक ट्रेक बिछाने का डीपीआर बनाया है।
डबल ट्रैक से बढ़ेगी ट्रेनों की संभावना
लालगढ़-बीकानेर डबल ट्रेक बनने पर बीकानेर से कई नई ट्रेनों चलने की संभावना बढ़ जाएगी। मंडल का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। दोहरीकरण से लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाना आसान होगा। सिग्नल के इंतजार में ट्रेनों को स्टेशन पर खड़ा नहीं रखना पड़ेगा।
डीपीआर बोर्ड को भेजी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि अनूपगढ़-बीकानेर नई लाइन और लालगढ़-बीकानेर और नारनौल-फुलेरा रेलवे मार्गों का दोहरीकरण कार्य डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
You may also like
एक मंदिर और एक कुएं से मिटेगा जातिवाद… अलीगढ़ में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत..
पाकिस्तान क्यों लाखों अफ़ग़ान नागरिकों को अपने देश से निकाल रहा है?
MI vs CSK: बेहतरीन गेंद पर बुमराह ने एमएस धोनी को कराया कैच आउट, वायरल हुई वीडियो
ठाकुरद्वारा में पत्रकार पर रंजिशन हमला, पांच के खिलाफ मुकदमा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: पर्यावरण के अनुकूल सुरंग का निर्माण पूरा