कैथल | हरियाणा के कैथल में बछड़ा खुल्लम- खुल्ला गाय का सारा दूध खूंटे से पी गया. बहू ने आरोप लगाया कि बछड़ा अपने आप नहीं खुला बल्कि सास ने जानबूझकर उसे खुला छोड़ दिया. जमकर तू- तू मैं- मैं हुई. बहू ने अपने पति को बुलाया जो पत्नी के पक्ष में आया. पति आते ही अपनी मां से झगड़ पड़ा. बात का बतंगड़ हो गया. यह जरा सी बात थाने तक पहुंच गई लेकिन रिश्ते की मर्म को समझते हुए पुलिस और घरेलू हिंसा विभाग ने मां- बेटे और सास- बहू के बीच इस लड़ाई का समाधान कर दिया.
रिश्तों में दरार का एक और मामला देखिए. एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि उसका पति उस पर मोबाइल से दूसरे युवक से बात करने का शक करता है. इस कारण वह मारपीट भी करता है. वह घर पर ही बात करती है. पति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पत्नी मोबाइल पर ज्यादा व्यस्त रहती है. ये सिर्फ दो उदाहरण हैं. खून का रिश्ता भी बेतुकी, बेबुनियाद और छोटी- छोटी बातों पर टूट रहा है. यह दुखद सच्चाई बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा निषेध अधिकारी के समक्ष प्राप्त शिकायतों से सामने आई है.
यहां आने वाले करीब 70 से 75 फीसदी मामलों में विवाद की वजह मोबाइल की लत, शक और शराब है. कैथल में एक साल में छोटे- मोटे मामलों के 229 मामले पुलिस थानों से होते हुए बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा निषेध विभाग तक पहुंचे. 36 में काउंसलिंग के बाद समझौता हो गया है.
शिकायत में दिए आरोपों से अलग ही बात आती है सामनेरिश्तों के टूटने के कारणज्यादातर मामलों में जब रिश्ता टूटने की वजह पूछी जाती है तो शिकायत में दिए गए आरोप से अलग ही बात सामने आती है. कुछ मामलों में पति- पत्नी के बीच शक की दीवार खड़ी हो जाती है. कभी सास- ससुर से मनमुटाव का कारण होता है तो कभी पत्नी का देहात से शहर आकर काम करने की जिद और पति का शराब पीना. कुछ कारण तो ऐसे हैं जिनका कोई आधार ही नहीं है. इन सब बातों से रिश्तों में दरार आती है- सुनीता शर्मा, बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा निषेध अधिकारी, कैथल
- सहनशीलता की कमी, अधूरा ज्ञान व एकल परिवार.
- मोबाइल पर ज्यादा लंबी बातें करना.
- पति परिवार को वक्त नहीं देते और जरूरतों को पूरी नहीं करते हैं.
- एक- दूसरे पर अवैध संबंधों का शक.
- पति का नशा करके मारपीट करना.
- पत्नी ससुराल वालों के बजाय सिर्फ पति के साथ अकेले रहना चाहती है.
- पत्नी पैसा अधिक खर्च करती है.
You may also like
MI vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: हार्दिक पांड्या या ट्रेविस हेड, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के 19 ठिकानों पर ED का छापा, हजारों करोड़ों के घोटाले से जुड़ा है मामला
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर हाटपुरैनी हॉल्ट के पास पथराव, जांच में जुटे अधिकारी
किडनी स्टोन से बचने के लिए फलों का सही चयन
Ashok Gehlot ने भगवंत मान पर साधा निशाना, कहा-पंजाब सरकार की प्राथमिकता...