Vastu Tips: पेड़ पौधे लगाना वैसे तो पर्यावरण के लिए बहुत लाभकारी होता है क्योंकि इसके कारण आसपास का वातावरण शुद्ध होता है व वायु में ऑक्सीजन का प्रवाह पर्याप्त मात्रा में होता है।
भारतीय वास्तु के अनुसार कुछ पेड़ पौधे ऐसे हैं जिन्हें घर के अंदर लगाना शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि वह हमारे जीवन में नकारात्मकता लाने के साथ प्रगति में भी बाधक।होते हैं। आज के आलेख में हम आपसे उन पौधों का जिक्र करेंगे जिन्हें घर में लगाना वास्तु के अनुसार उचित नहीं है।
इमली का पौधाज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि हम घर में इमली का पौधा लगाते हैं तो इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है। घर के अंदर या घर के सामने इमली का पौधा लगाने से परहेज करना चाहिए।
बबूल का पौधावास्तु शास्त्र के अनुसार कांटेदार पौधे घर में नकारात्मकता फैलाते हैं। घर के अंदर या घर के बाहर बबूल का पौधा लगाना अशुभ माना जाता है। इस जीवन में कलह उत्पन्न होता है अतः घर में लगा बाबुल का पौधा परिवार में लड़ाई झगड़े का कारण बन सकता है। साथ ही इसके कारण कमाई पर भी पूरा प्रभाव पड़ सकता है।
कैक्टस का पौधालोग अक्सर अपने घर के बालकनी और छत पर कैक्टस का पौधा शोपीस के लिए लगा देते हैं। यह देखने में तो बहुत सुंदर लगता है लेकिन इसे घर के लिए अशुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कैक्टस का पौधा घर में लगाना अशुभ सूचक माना जात है।
दूध निकालने वाले पौधेवास्तु शास्त्र के अनुसार जिन पौधों के तने को काटने पर दूध जैसा पदार्थ निकलता है, उन्हें घर में लगाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि उनसे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है।
कपास का पौधायद्यपि कपास का पौधा देखने में बहुत सुंदर होता है। पर घर के अंदर इसे लगाना बहुत अशुभ होता है। अमूमन लोग घर की सजावट के तौर पर इसे बालकनी पर रखते हैं पर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये पौधे घर में अशुभ माहौल पैदा करते हैं। अतः बेहतर होगा कि यदि आपके घर में या उसके प्रांगण में यह पौधा हो तो उसे तत्काल हटा दें।
You may also like
आखिरकार वह समय आ ही गया! क्या भारत समेत दुनिया में दिखाई देने वाला है ट्रंप के टैरिफ का असर?
बिहार को 'डबल इंजन' नहीं, एक ही 'पावरफुल इंजन' की जरूरत : मल्लिकार्जुन खड़गे (लीड-1)
आधी रात कुत्ते का रोना और कौए का चिल्लाना. दोनों देते हैं ये खतरनाक संकेत ∘∘
ओडिशा : खोरधा की महिलाएं लिख रहीं आत्मनिर्भरता की कहानी, 'लखपति दीदी' योजना ने बदली जिंदगी
फातिमा सना को 2025 महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का कप्तान बनाया गया