दुबई: दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान मैदान पर तनाव के अलावा, फैंस के दिलों में भी तनाव था। मैचों के दौरान फैंस एक दूसरे को ट्रोल करते हैं। यह आम बात है, लेकिन पाकिस्तान के टीवी शो में एक पैनलिस्ट ने अपनी सारी हदें पार कर दी। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टॉक शो के एंकर और पैनलिस्ट ने मैच रोकने के लिए हिंसा का सुझाव दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा हो रही है।
टीवी शो में शर्मनाक टिप्पणी
इस वायरल वीडियो में एंकर ने एक चौंकाने वाला सवाल पूछा, ‘सर अगर लड़के यहां से जान मारें तो क्या हम जीत सकते हैं?’ इस पर एक पैनलिस्ट ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘मेरे ख्याल में या तो ये कर दें या कुछ लड़के फायरिंग ही कर देना इधर, मैच ही खत्म करो क्योंकि कन्फर्म है हम हारेंगे।’
Shameless Pakistanis on live TV
— Saffron_Syndicate (@SaffronSyndcate) September 21, 2025
Losing the match so badly that they openly talk about sending boys to fire bullets and stop the game.
This is the real mentality of Pakistan — terror even in cricket!
RT and show the world Pakistan’s reality.#INDvPAK #indvspak2025 #asiacup pic.twitter.com/SokEYXUW2P
इस तरह की टिप्पणी को सोशल मीडिया पर फैंस बेहद शर्मनाक बता रहे है। इस शो में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल भी मौजूद थे। इस घटना ने पहले से ही मैदान पर खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रही पाकिस्तानी क्रिकेट की और बदनामी की है।
मैदान पर भी तनाव
मैच के दौरान भी खिलाड़ियों के बीच तनाव देखने को मिला। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने भारतीय बल्लेबाजों को उकसाने की कोशिश की, लेकिन अंपायरों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। इसके अलावा, हारिस रऊफ के फाइटर जेट जैसे जश्न की भी जमकर आलोचना हो रही है। इस तनावपूर्ण माहौल के बावजूद, भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली और शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रन की साझेदारी की। भारत ने 172 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।
You may also like
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 : 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू
बीजापुर में सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने पांच आईईडी बरामद कर किए नष्ट
उत्तराखंड: हरिद्वार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मंत्री धन सिंह रावत ने लिया हिस्सा
भारत सरकार और एडीबी के बीच असम में शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर
मुंबई में ऑफिस में घुसकर फैक्ट्री मालिक की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस