नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इनमें एक दावा यह है कि भारत का एक पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है। हालांकि अब पाक सेना ने इससे साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के पास भारत का कोई पायलट नहीं है। यह सब सिर्फ सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा है।
सीजफायर के बाद बीती रात को पाकिस्तान की सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पाक फौज की मीडिया विंग के ISPR के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जनरल चौधरी से पूछा गया कि क्या भारत का कोई पायलट पाकिस्तान के पास है और अगर हां तो क्या हम उसे भारत को वापस लौटाएंगे? इसके जवाब में जनरल चौधरी ने कहा कि उनका कोई भी पायलट हमारे पास नहीं है।
जनरल चौधरी के अनुसार,
मैं आप सभी को यह साफ कर देना चाहता हूं कि कोई भी पायलट हमारी कस्टडी में नहीं है। यह सब महज सोशल मीडिया की अफवाह है। यह सबकुछ फेक न्यूज और झूठे प्रोपेगेंडा क हिस्सा है, जो पिछले कई दिनों से अलग-अलग लोगों द्वारा फैलाया जा रहा है।
भारतीय सेना ने भी किया था साफ
बता दें कि बीती शाम भारतीय सेना ने भी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान साफ किया था कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि, “हमने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे हासिल कर लिया है और हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर वापस लौट आए हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।”
You may also like
स्वास्थ्य विभाग: निर्माण पर बेतहाशा खर्च, सेवाएँ प्रभावित?
12 मई को बन रहा महासंयोग मातारानी इन 6 राशियों को देंगी मनचाहा वरदान
सोना खरीदने का बंपर मौका, 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट, अब कितने हो गए दाम?
ODI वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया को सता रही बडी टेंशन, ट्राई सीरीज जीतने के बाद खुद कप्तान ने बताया
'स्त्री 2' और 'द कॉन्ज्यूरिंग' से भी डरावनी है राजस्थान की ये जगह, कई भूतिया फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग