हमारे पेट में जब भी गड़बड़ होती है तो उसे हल्का करने के लिए हम कमोड का सहारा लेते हैं। आपने भी कमोड का इस्तेमाल कई बार किया होगा। कभी अपने घर में तो कभी होटल, पब्लिक टॉयलेट या ट्रेन में। आपने एक चीज नोटिस की होगी कि कमोड हर जगह सफेद रंग का ही होता है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि इस कमोड को भला सफेद रंग ही क्यों दिया जाता है? यह हरा नीला या पीला क्यों नहीं होता है? चलिए जानते हैं।
सफेद रंग का ही क्यों होता है कमोड?कमोड इंडियन हो या वेस्टर्न यह अधिकतर सफेद रंग का ही बनाया जाता है। समय के साथ इसमें कुछ अलग रंग भी देखने को जरूर मिल जाते हैं लेकिन 90% कमोड आपको सफेद रंग के ही देखने को मिलते हैं। इसके पीछे एक खास वजह है जिससे हर कोई अनजान है। अब कुछ लोग अपने अलग-अलग लॉजिक जरूर देते हैं लेकिन किसी को इसका असली कारण नहीं पता है।
उदाहरण के लिए कुछ लोगों का मानना है कि सफेद रंग का कमोड बाथरूम में अच्छा लगता है। इससे बाथरूम की शोभा बढ़ती है। उसे एक रॉयल और रिच लुक मिलता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कमोड को सफेद रंग का इसलिए बनाया जाता है ताकि जब यह गंदा हो तो आसानी से नजर आ जाए। गंदा कमोड कई कीटाणुओं को जन्म देता है। यह सफेद रंग का होगा तो जल्दी पता चल जाएगा कि कितना गंदा है। फिर हम इसकी जल्दी साफ सफाई शुरू कर देंगे और इसे चमका देंगे।
ये है असली वजहहालांकि सच्चाई यह है कि ऊपर बताए गए दोनों कारण बेबुनियाद हैं। इनका कमोड के सफेद रंग के होने से कोई लेना देना नहीं है। सच्चाई कुछ और ही है जिससे हर कोई अनजान है। असल में कमोड का सफेद रंग का होना उसके मटेरियल की वजह से है। कमोड बनाने के लिए सिरेमिक या पोर्सिलेन का इस्तेमाल किया जाता है। इसे हम आम बोलचाल की भाषा में चीनी मिट्टी भी कहते हैं।
चीनी मिट्टी देखने में सफेद रंग की ही होती है। इसलिए कमोड को इस रंग से बनाना काफी आसान प्रक्रिया हो जाती है। यदि उसके कलर में बदलाव किया जाए तो प्रक्रिया थोड़ी कॉम्प्लेक्स हो जाती है। इसमें समय और पैसा दोनों ज्यादा लगते हैं। बस यही कारण है कि अधिकतर कंपनियां सफेद रंग के कमोड बनाना ही पसंद करती है। यह देखने में भी अच्छा लगता है और इसकी लागत भी कम आती है।
You may also like
Monsoon Session: किरेन रिजिजू को क्यों कहना पड़ा की राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, उनका विरोध तो....
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
Petrol Diesel Price: 2 अगस्त को राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, महानगरों की भी जान ले कीमत
IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में पिच को लेकर भड़के गावस्कर, बोले- इंग्लैंड के पास गेंदबाजी नहीं, इसलिए बनाई ऐसी पिच
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्तिˈ के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार