झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 के छात्र को उसके शिक्षक ने इतनी बेरहमी से पीटा कि वह गंभीर चोटों से घायल हो गया. शिक्षक का गुस्सा इस बात पर भड़क उठा क्योंकि बच्चे ने उसे कक्षा में मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखते हुए पकड़ लिया था.
शिक्षक को गंदी हरकत करते हुए बच्चे ने देखाआरोपों के मुताबिक तालाब मोहल्ले के रहने वाले एक शख्स के 8 वर्षीय बेटे ने स्कूल के शिक्षक कुलदीप यादव को कक्षा में मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखते हुए देख लिया. बच्चों ने यह देखकर आपस में बातें कीं और हंसने लगे. इससे नाराज होकर कुलदीप यादव ने मासूम को बुरी तरह पीटा.
शिक्षक ने की बर्बरताआरोप है कि शिक्षक ने बच्चे के बाल पकड़कर उसका सिर दीवार पर दे मारा और डंडे से पीटा. इतना ही नहीं, उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. बच्चे को सिर और कान में गंभीर चोटें आईं. घर पहुंचकर बच्चे ने अपनी आपबीती पिता को बताई. पीड़ित के पिता ने बताया, ‘”मेरा बेटा कक्षा 2 में पढ़ता है. उसके शिक्षक कुलदीप मोबाइल पर अश्लील फिल्म देख रहे थे. बच्चे ने देख लिया तो उसे बुरी तरह पीटा. बाल पकड़कर दीवार पर सिर मारा और डंडे से पीटा. मुझे यह बात बेटे ने बताई, जिसके बाद मैं उसे थाने लेकर गया.”
पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लियापीड़ित बच्चे के पिता ने पूंछ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक कुलदीप यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. गोपीनाथ सोनी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि, “थाना पूंछ में स्कूल के एक शिक्षक द्वारा बच्चे को मारने-पीटने का मामला सामने आया है. परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है.”
You may also like
New KTM 250 Duke Set to Launch by End of 2025 – Check Full Specs, Features, and Price
सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
सहारनपुर : पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, गिरफ्तार
हत्या का आरोपित जमानत पर बाहर : देशी पिस्टल और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
जालौन : सुसाइड नाेट लिख कर वृद्ध ने तालाब में कूदकर दी जान