गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में एक पिता ने अपने बेटे की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। घटना नहाने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुआ।
जानकारी के मुताबिक, शहाबुद्दीन की पत्नी नहा रही थी। सलमान नट (32) ने स्नान कर रही अपनी मां से कहा जल्दी करो, क्या पूरी रात तुम्हीं नहाओगी। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई। तैश में आकर शहाबुद्दीन ने पास में रखे चाकू को सलमान के पेट में घोंप दिया।
घायल सलमान को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया।
मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद से उसकी मां ताहिरा और पत्नी अफसाना समेत पूरा परिवार शोक में डूबा है। खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
You may also like
मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास – शाकिब अल हसन के साथ बने बांग्लादेश के संयुक्त सर्वाधिक टी20 विकेट टेकर!
सूर्य ग्रहण में जन्मे बच्चे कैसे होते है? चौंका देंगी इनकी खूबियां और खामियां!
रोटी, चावल नहीं इंजन ऑयल पीकर पेट भरता है ये शख्स, हर रोज़ 7 से 8 लीटर है खुराक, वजह जान चौंक जाएंगे आप!,
तेजस्वी की सभा में पीएम मोदी का अपमान, विजय सिन्हा बोले- यह जंगलराज की मानसिकता
दीवार कूदकर मिलना, चाची-भतीजे में 3 साल से गुटरगूं , चाचा बोले खर्चा मैं उठाया इश्क भतीजे से.,