राजस्थान में स्थित एक मंदिर में रात के समय लोग जाने से डरते हैं। रात होते ही इस मंदिर को बंद कर दिया जाता है और यहां पर सुबह तक कोई भी नहीं आता है। इस मंदिर को किराडू के नाम से जाना जाता है। किराडू मंदिर (Kiradu Mandir)राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है और एक प्राचीन मंदिर है। यहां के स्थानीय लोगों के अनुसार शाम होते ही मंदिर एकदम खाली हो जाता है और इस दौरान कोई भी व्यक्ति मंदिर में आने की गलती नहीं करता है। यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति गलती से रात के समय यहां आ जाए तो वो पत्थर बन जाता है।
किराडू मंदिर को राजस्थान का खजुराहो भी कहा जाता है। किराडू पांच मंदिरों की एक श्रृंखला है। जिसमें से विष्णु मंदिर और शिव मंदिर एकदम सही है। जबकि अन्य तीन मंदिर खंडहर बन चुके हैं। किराडू मंदिर का निर्माण किसके द्वारा किया गया था। ये आज तक एक रहस्य है। हालांकि मंदिर की बनावट को देखकर ये कहा जाता है कि शायद इसे दक्षिण के गुर्जर-प्रतिहार वंश, संगम वंश या फिर गुप्त वंश के काल में बनाया गया है। दक्षिण भारतीय शैली में बना ये मंदिर बेहद ही सुंदर तरह से बनाया गया है और 1161 ईसा पूर्व इस जगह का नाम ‘किराट कूप’ था।
किराडू मंदिर से जुड़ी कहानी के अनुसार कई साल पहले एक सिद्ध साधु अपने कुछ शिष्यों के साथ यहां आए थे। एक दिन वो अपने शिष्यों को वहीं छोड़कर कर भ्रमण पर निकल गए। मंदिर में उनके एक शिष्य की तबीयत खराब हो गई। अन्य शिष्यों ने गांव वालों से मदद मांगी। लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। वहीं जब सिद्ध साधु वहां आए तो उन्हें सारी बातें पता चलीं। इसपर वो गुस्सा हो गए। गुस्सा होकर उन्होंने गांववालों को श्राप दिया कि सूर्यास्त होने के बाद सभी लोग पत्थर के बन जाएंगे।

हालांकि एक महिला ने साधु के शिष्यों की मदद की थी। इसलिए साधु ने महिला से कहा था कि वो शाम ढलने से पहले गांव छोड़कर चली जाए और पीछे मुड़कर ना देखे। मगर इस महिला ने साधु की बात को नहीं माना। जिसके कारण ये पत्थर बन गई। मंदिर से कुछ ही दूरी पर उस महिला की मूर्ति भी स्थापित है। यही वजह है कि रात के समय कोई भी इस मंदिर में नहीं आता है।
आप का इस बारे में क्या ख्याल है कमेंट सेक्शन पर ज़रूर बताएं
You may also like
जयपुर में VVIP मूवमेंट के चलते आज ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, pink सिटी के बाद अब इस अजूबे का दीदार करेंगे JD Vance
Video viral: कमरे में बहू प्रेमि संग कर रही थी $ex, तभी पहुंच गया जेठ, खुलवाया दरवाजा तो दोनों को पकड़ा....वीडियो हो गया वायरल
Suzuki Gixxer SF 250 Launched in India: The Ultimate Sports Bike for Students and Young Professionals
पहलगाम आतंकी हमला: मृतक दिलीप देसले के परिजनों ने उठाए फ्लाइट टिकट के रेट्स पर सवाल
बच्चे से बुजुर्ग सबके लिए है योग, अभ्यास से पहले नियम जानना जरूरी