Next Story
Newszop

दामाद ने करˈ रखा था नाक में दम रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग

Send Push

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया है. यहा एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. अब पता चला है कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि सास ने की है. सास अपने दामाद की हरकतों से परेशान थी. इसलिए उसने दो सुपारी किलर्स को हायर किया. एक लाख रुपये की उन्हें सुपारी दी और दामाद का काम तमाम करवा दिया. फिलहाल, आरोपी सास सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. तब जाकर ये हत्याकांड की गुत्थी सुलझ पाई. मामला सिरगिट्टी थानाक्षेत्र का है. यहां कालिका नगर तिफरा में एक लाश मिली. इसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी. जांच शुरू हुई तो पता लगा लाश 24 साल के साहिल कुमार पाटले की है. जो कि जांजगीर चाम्पा जिले के बालौदा थानाक्षेत्र स्थित मोहनपुर का रहने वाला था. पुलिस की मानें तो यह ब्लाइंड मर्डर था. हत्यारों का सुराग नहीं लग रहा था.

शराब पीकर पत्नी को पीटता था

एसपी ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए एक अनुभवी टीम को लगाया. टीम को लीड करने वाले एसपी रजनेश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शराब पीने का आदि था और नशे में अपनी पत्नी वर्षा की पिटाई किया करता था. पिटाई से नाराज और दुखी वर्षा हर बार अपनी मां सरोजनी खूंटे को पति की हरकतों के बारे में बताती थी. बार-बार की पिटाई से तंग सास ने एक लाख रुपये में दामाद की हत्या की सुपारी दे डाली.

ऐसे सुलझी ये मर्डर मिस्ट्री

हत्या के लिए 8000 रुपए एडवांस में दे दिए. इसके बाद सुपारी किलर्स ने हत्या को अंजाम दिया. जांच टीम ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए अपने मुखबिरों को भी एक्टिव किया और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. जांच टीम को क्लू मिला तो उसने कुछ को पकड़ा. फिर उनसे सख्ती की तो पूरी कहानी सामने आ गईय पुलिस ने इस मामले में विधवा वर्षा खुंटे (20) और उसकी मां यानी मृतक की सास सरोजनी खुंटे (38) समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर पुलिस ने बताया- आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

Loving Newspoint? Download the app now