Damoh Accident: दमोह के बनवार चौकी क्षेत्र में महादेव घाट के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई जिसमें 5 बहनें शामिल हैं. 8 और 10 साल के दो बच्चों की भी जान चली गई. हादसा मंगलवार सुबह 11 बजे हुआ. जबलपुर के भीटा फुलर गांव का परिवार बांदकपुर से जागेश्वर धाम का दर्शन करने के बाद लौट रहा था. बोलेरो में 15 लोग सवार थे. इनमें से 6 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो बच्चों ने दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 5 अन्य घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दमोह से जबलपुर पहुंचाया गया.
तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई बोलेरोकलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि महादेव घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक पुल बना है. इस पुल के एप्रोच रोड पर आते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गाड़ी तेज स्पीड के कारण अनियंत्रित हुई.
एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने कहा- प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि जिस टर्न पर एक्सीडेंट हुआ, वह एक खतरनाक मोड़ है. कुछ स्ट्रक्चरल प्रॉब्लम भी हो सकती है. गाड़ी की स्पीड भी ज्यादा थी. सड़क पर पहियों के निशान मिले हैं.
मरने वालों में पांच सगी बहनें, भतीजी, नाती भी शामिलपुलिस के मुताबिक, जबलपुर के भीटा फुलर गांव के परिवार के सदस्य जबलपुर के ही कटंगी स्थित राजघाट पौड़ी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से बांदकपुर दर्शन करने पहुंचे. लौटते समय हादसा हो गया. मरने वालों में पांच महिलाएं- लौंग बाई, हल्की बाई, संपत बाई, गुड्डी बाई और वैजयंती बाई लोधी बहनें थीं. रचना उनके भाई कल्याण सिंह की बेटी थी. शिब्बू पिता हरि (8) गुड्डीबाई का नाती था.
यह भी पढे़ं-
You may also like
धर्म पूछकर गोली मारी, पहलगाम हमले ने देश को हिलाया!
सैमसंग यूजर्स के लिए बड़ी राहत! सितंबर तक फ्री में बदली जाएगी स्क्रीन, कंपनी इन स्मार्टफोन्स पर दे रही ये ऑफर
IPL 2025: जारी आईपीएल में खस्ता हालत में दिख रही CSK को लेकर सुरेश रैना ने दिया चौंकाने वाला बयान कहा- उनमें…
यूपी : पीएम मोदी के कानपुर दौरे की विशेष तैयारी, व्यापारियों को अक्षत बांटकर किया जा रहा आमंत्रित
हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में नशे के खिलाफ रैली, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दिखाई हरी झंडी