Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज खेला जा रहा है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा था और टीम इंडिया (Team India) इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार लग रही थी, भारतीय टीम ने पहले मैच में 9.1 ओवर में 97 रन बना दिया था. हालांकि दूसरे मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
भारतीय टीम (Team India) ने एक बार फिर टॉस गंवाया और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को 50 रनों के अंदर ही 5 विकेट गंवाने पड़े, जिसके बाद टीम इंडिया के प्लेइंग 11 की काफी आलोचना हुई.
Team India ने हेजलवुड के सामने गंवाए विकेटभारतीय टीम (Team India) ने जो 5 शुरुआती विकेट गंवाए उसमे से 3 विकेट उन्होंने हेजलवुड के सामने गंवाया, जबकि अक्षर पटेल रन आउट हुए. भारतीय पारी को हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा ने संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने 56 रनों की साझेदारी की और भारत की पारी को 105 रनों तक पहुंचाया. हालांकि हर्षित राणा के आउट होने के बाद भारतीय पारी फिर लड़खड़ा गई और पूरी टीम इंडिया 125 रनों पर आलआउट हो गई.
भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए, अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए 37 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन बनाए. भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन अप पूरी तरह से ध्वस्त रही. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 भी चर्चा का विषय रही, जहां ऑस्ट्रेलिया टीम सिर्फ 1 स्पिनर के साथ खेल रही है, वहीं भारतीय टीम 3 स्पिनर के साथ उतरी है.
Team India ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके खुद के लिए खड़ी की मुसीबतभारतीय टीम (Team India) ने सबसे बड़ी गलती प्लेइंग 11 का चुनाव करते समय किया. टीम के पास अक्षर पटेल के रूप में एक स्पिनर मौजूद था, ऐसे में भारतीय टीम वरुण चक्रवर्ती या कुलदीप यादव में से एक के साथ जा सकती थी, वहीं दूसरे खिलाड़ी के स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता था, लेकिन टीम इंडिया ने 3 स्पिनर के साथ जाना तय किया.
वहीं दूसरी गलती टीम इंडिया से बल्लेबाजी लाइन अप के बदलाव में हुई. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने स्थान पर संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए उतारा, जिसके बाद खुद नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए और तिलक वर्मा को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा और ये तीनों ही खिलाड़ी सस्ते में ही आउट हो गए, तिलक वर्मा अपना खाता नही खोल सके, वहीं संजू सैमसन ने 2 और सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 1 रन बनाया.
You may also like

उषा ईसाई नहीं और न धर्म बदलने की योजना... हिंदू पत्नी की आस्था पर टिप्पणी के बाद घिरे जेडी वेंस की आई सफाई, जानें क्या कहा

अनंत सिंह को तो भगा दिया था, फिर दुलारचंद यादव को किसने मारा? दो वीडियो और मोकामा मर्डर केस में नया एंगल

Night Romance Secrets: रात में बढ़ जाती है पुरुषों की नज़दीकियां, साइंस ने बताया इसके पीछे का असली कारण

JEE Main 2026: बीटेक के लिए जेईई मेन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए परीक्षा की तारीखें, योग्यता, फीस और 10 बड़ी बातें

Gold Silver Rate Today: महंगा या सस्ता आज सोने-चांदी के दामों में क्या हुआ बदलाव ? जानें 24K से लेकर 14K तक का ताज़ा रेट





