उत्तराखंड के एक पहाड़ी रास्ते से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। वीडियो में एक ट्रक चढ़ाई के दौरान अचानक पीछे की ओर फिसलता दिखाई देता है और ठीक उसके पीछे आ रही एक स्कूटी को बुरी तरह कुचल देता है। चौंकाने वाली बात ये है कि स्कूटी सवार महिला ने चंद सेकेंडों में साहस और सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहाड़ी पर चढ़ रहा एक भारी ट्रक अचानक नियंत्रण खो देता है और तेजी से पीछे की ओर लुढ़कने लगता है। इस दौरान पीछे से एक स्कूटी सवार महिला भी उसी रास्ते से आ रही होती है। ट्रक की रफ्तार और वजन इतना अधिक होता है कि वह स्कूटी को पूरी तरह रौंद देता है।
गनीमत रही कि महिला ने वक्त रहते खतरा भांप लिया और स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यदि महिला एक सेकंड की भी देरी करती, तो जानलेवा स्थिति से बचना नामुमकिन था।
हादसे में स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, लेकिन महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जो किसी चमत्कार से कम नहीं कहा जा सकता। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर महिला की सतर्कता की तारीफ की और ट्रक चालकों की लापरवाही को लेकर नाराज़गी जताई।
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया। कुछ लोगों ने हादसे को “दूसरे जन्म जैसा भाग्य” बताया, तो कुछ ने ट्रक चालकों को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की। कई यूज़र्स ने पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रैफिक और वाहन नियंत्रण व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठाए हैं।
⛰️ चढ़ाई पर सुरक्षित दूरी ही असली समझदारी
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) September 24, 2025
🛑 चढ़ाई पर भारी वाहन के पीछे न चलें
ओवरलोड वाहन कभी भी रुक या फिसल सकते हैं
सुरक्षित दूरी ही आपकी ज़िंदगी की गारंटी है pic.twitter.com/WzTAHYKyBo
You may also like
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज