कोरापुट: ओडिशा के कोरापुट जिले में डुडुमा झरने पर रील शूट करने पहुंचा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। 22 साल का सागर टुडु यूट्यूबर था। वह गंजाम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला था। घटना रविवार दोपहर की है।
सागर अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ झरने पर पहुंचा था। वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए टूरिस्ट प्लेस की वीडियो-रील शूट करता था। झरने का ड्रोन शॉट लेने के लिए सेटअप लगाया। इसके बाद सागर पानी में उतर गया।
सागर बड़े पत्थर पर खड़ा था, तभी झरने का बहाव तेज हो गया। इलाके में तेज बारिश होने के कारण माचकुंडा डैम अथॉरिटी ने यहां पर पानी छोड़ था। इसका अलर्ट भी जारी किया था। बहाव तेज होने के कारण सागर वहां फंस गया।
किनारे खड़ा सागर का दोस्त और अन्य लोग उसे बचाने के लिए रस्सी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक तेज बहाव में सागर बह गया। यह पूरी घटना मोबाइल वीडियो में रिकॉर्ड हुई। कुछ सेकेंड बाद ही सागर पानी में गायब हो गया। माचकुंडा पुलिस ने बताया पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम सागर की तलाश में जुटी हुई है।
You may also like
अमेरिका-पाकिस्तान गाते रह जाएंगे गाना, भारत को मिला ऐसा विशाल खजाना
ICSI CS December 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया, डेडलाइन और जरूरी दस्तावेज
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छर चींटी हो या कॉकरोच।ˈ बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
स्कूलों-पैरंट्स के बीच असमंजस के लिए शिक्षा विभाग जिम्मेदारः दिल्ली हाई कोर्ट
हरितालिका तीज 2025: इन प्यार भरे संदेशों से जीतें अपने 'उनके' दिल, भेजें ये खूबसूरत Wishes, Quotes और Status