आईपीएल में 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) ने अपने जबरदस्त पारी पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा के विषय बने थे. राजस्थान के तरफ से खेलते हुए सबसे तेज शतक वैभव (Vaibhav Suryavanshi ) ने जड़ा. वैभव वही पर नहीं रुके और अंडर 19 टीम में भी जबरदस्त पारी खेली और अब वह रणजी के मैदान में कोहराम मचा कर रख दिया. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में अपने टीम बिहार के लिए खेलते हुए कोहराम मचा रखा है. उन्होंने टेस्ट में टी20 वाली पारी खेली.चौके और छक्के की बरसात कर दी. आइये जानते है वैभव विध्वंशक पारी के बारे में..
6 6 6 6 4 4 4…Vaibhav Suryavanshi का बल्ले से कोहरामरणजी ट्रॉफी में बिहार का मुकाबला मेघालय से हुआ और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) बिहार टीम के हिस्सा है ऐसे में इस मैच पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) ने ऐसा ही किया और जमकर बल्ला बोला. उन्होंने 67 गेंद में 93 रन ठोके लेकिन दुर्भाग्वश अपने शतक से चूक गए जिसके बाद महज 7 रन की कमी से एतिहासिक पारी का अंत शतक के साथ नहीं हुआ. उन्होंने इस पारी में कुल 4 छक्के और 9 चौके लगाये. और इस तरह से उन्होंने 13 गेंद में कुल 60 रन बाउंड्री से बना डाली और इनका स्ट्राइक रेट 138.80 का रहा।. ये पारी टेस्ट में एक टी20 के तरह ही है. ऐसे में वैभव धीरे धीरे अपनी टीम इंडिया में भी दांवेदारी ठोक दी है.
राइजिंग स्टार एशिया कप भारतीय ए टीम में शामिल हुएवैभव के लगतार बेहतरीन पारी का इनाम मिल गया है. वह जल्द ही शुरू होने वाले राइजिंग स्टार एशिया कप में भारतीय ए टीम में शामिल किया गया है. यह टूर्नामेंट 14 नवम्बर से शुरू होगा जिसमे पाकिस्तान के खिलाफ भी भिड़ंत होनी है ऐसे में वैभव को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी देखना दिलचस्प होगा. जितेश शर्मा की कप्तानी आईपीएल के कई दिग्गज खिलाड़ी इस स्क्वाड में शामिल है.
बता दें, रणजी में वैभव की टीम बिहार ने मेघालय के खिलाफ बिहार का मुकाबला ड्रा हो गया.
You may also like

Raghunathpur Voting Live: बाहुबल की विरासत का इम्तिहान,शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के उतरने से रघुनाथपुर सीट हॉटस्पॉट; जानें अपडेट

शी जिनपिंग के पास ऐसी कौन सी पावर जिसे पाने के लिए बेकरार हो उठे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- मैंने कभी किसी को इतना डरा नहीं देखा

गूगल मैप्स में जुड़ा जेमिनी एआई, 'हे गूगल' बोलकर पूछेंगे तो फटाक से देगा जवाब, जानें इससे आपका क्या फायदा

Harnaut Voting Live: सीएम नीतीश कुमार के पैतृक क्षेत्र में जेडीयू की प्रतिष्ठा दांव पर, यहां जानें वोटिंग का लाइव अपडेट

'डायरेक्टर मुझपर डोरे डाल रहा था', फराह खान ने बताया कमरे में आ घुसा निर्देशक, बिस्तर पर बैठा तो मारनी पड़ी लात





