अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार को लुईविल में एक कार्गो प्लेन क्रैश हो गया है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 11 के घायल होने की खबर है।
फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के मुताबिक, UPS कंपनी की फ्लाइट 2976 ने मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होनोलुलु (हवाई) के डेनियल इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। FAA ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 5:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में तेज आग और मलबा दिखाई दे रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक विमान में करीब 38,000 गैलन ईंधन (करीब डेढ़ लाख लीटर तेल) भरा हुआ था, जो धमाके के बाद आग की लपटों में बदल गया। पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को घर के अंदर रहने का आदेश दिया है। साथ ही, एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया है।
हादसे में कम से कम 11 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। हादसे वाली जगह पर अभी भी आग लगी है लुईविल पुलिस (LMPD) ने कहा कि हादसे वाली जगह पर अभी भी आग लगी हुई है और मलबा फैला है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है प्लेन में लिथियम बैटरियों से आग लगी हो, ठीक वैसे ही जैसे 2010 में UPS फ्लाइट 6 के हादसे में हुआ था। UPS कंपनी ने बताया कि विमान में तीन क्रू मेंबर थे।
प्लेन धमाके के साथ ही आग का गोला बन गया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान मैकडॉनेल डगलस MD-11 मॉडल था और UPS वर्ल्डपोर्ट सुविधा के पास गिरते ही धमाके के साथ आग का गोला बन गया। यह मॉडल पहले 1990 में एक यात्री विमान के तौर पर लॉन्च हुआ था, लेकिन ईंधन की बढ़ती लागत की वजह से बाद में इसे कार्गो विमान में बदल दिया गया। यह विमान करीब 2.8 लाख किलो वजन लेकर उड़ान भर सकता है और इसमें 38,000 गैलन (लगभग 1.44 लाख लीटर) तक ईंधन भरा जा सकता है।
एयरपोर्ट पर 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं यह एयरपोर्ट UPS कंपनी का मेन सेंटर है, जहां 12,000 से ज्यादा कर्मचारी रोजाना 20 लाख पार्सल संभालते हैं। यह सेंटर 50 लाख वर्ग फीट में फैला है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर तुरंत पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। UPS एयरलाइंस ने कहा कि केंटकी विमान के बारे में नई जानकारी मिलने पर अपडेट शेयर किया जाएगा। FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) दोनों मिलकर इस हादसे की जांच कर रहे हैं। यह एयरपोर्ट UPS वर्ल्डपोर्ट के नाम से जाना जाता है, जो कंपनी का सबसे बड़ा सेंटर है।
You may also like

लखपति दीदी पहल: महिलाओं के नेतृत्व में विकास का प्रतीक, उपराष्ट्रपति ने दिया संदेश

बाबा वेंगा की 2025 के आखिरी दो महीनों की डरावनी भविष्यवाणी: दुनिया में आएगा बड़ा बदलाव?

गुजरात के वलसाड में ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़; 22 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 4 गिरफ्तार

भारत केˈ इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात﹒

जनपद संभल की चंदौसी में निर्माणधीन मकान का लेंटर गिरने से मलबे में दबकर मजदूर और मिस्त्री घायल,हालत गंभीर।





