Mumbai , 29 जुलाई . अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने टीवी इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि यह उनका सपना नहीं था. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी स्टार बनेंगी.
रूपाली ने से बात करते हुए कहा, “यह सपना मेरा खुद का नहीं था. मैंने कभी बड़ी अभिनेत्री या स्टार बनने के बारे में नहीं सोचा था. मैं बस उस मंच पर खड़ी होना चाहती थी, जहां वे लोग खड़े होते थे, जिन्हें मैं पसंद करती थी. मुझे उस काम की मेहनत का अंदाजा नहीं था, जो इसके पीछे होती है.”
रूपाली ने निर्माता राजन शाही के साथ एक खास पल को याद किया, जिसमें उन्होंने बताया कि राजन जी ने शुरुआत से ही उन पर पूरा भरोसा रखा. उन्होंने कहा, ”जब मैंने ‘अनुपमा’ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, तब राजन जी ने मुझसे कहा, ‘रूपाली, मैं चाहता हूं कि तुम हर एक पुरस्कार जीतो.’ जब कोई आप पर ऐसा भरोसा करता है, तो आप कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित होते हैं.”
काम और घर दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने को लेकर, रूपाली ने पति अश्विन को सबसे बड़ा सहारा बताया. उन्होंने कहा, ”मैं अपने काम पर फोकस कर पाती हूं, क्योंकि मन में एक सुकून होता है कि मेरा बच्चा सुरक्षित हाथों में है. अश्विन हमेशा बच्चों के लिए मौजूद रहते हैं, जिससे काम करना आसान हो जाता है.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो रूपाली गांगुली इन दिनों स्टारप्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो का निर्माण राजन शाही ने किया है और यह बंगाली सीरियल ‘श्रीमयी’ का रीमेक बताया जाता है.
इस शो में अब दूसरी पीढ़ी के किरदारों के रूप में अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया भी नजर आ रहे हैं. ‘अनुपमा’ की शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी और तब से यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.
रूपाली को ‘अनुपमा’ से पहले ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है.
–
पीके/एबीएम
The post एक्ट्रेस बनना मेरा सपना नहीं था : रूपाली गांगुली appeared first on indias news.
You may also like
ट्विटर रिव्यू: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला एपिसोड देख रोने लगे दर्शक, बा और सविता के न होने का सताया गम
स्किन की सभी प्रॉब्लम्स का हल हैं 4 जूस, न्यूट्रिशनिस्ट शालिनी ने माना-चेहरे पर आएगा निखार
GK Quiz: बर्फ से बने घर का नाम बताइए? ऐसे ही 10 मजेदार जीके सवाल-जवाब, जो बढ़ाएंगे आपका सामान्य ज्ञान
रूस में आया शक्तिशाली 8.7 तीव्रता का भूकंप, अमेरिका-जापान तक महसूस हुआ कंपन; सुनामी अलर्ट जारी
'ऑपरेशन सिंदूर' पर क़रीब दो घंटे चला पीएम मोदी का भाषण, मगर इन सवालों का नहीं मिला सीधा जवा