इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के 523 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह नोटिफिकेशन 13-19 सितंबर के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है.
पद और योग्यता-
ट्रेड अप्रेंटिस : 10वीं, 12वीं या आईटीआई
-
टेक्नीशियन अप्रेंटिस : संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा
-
ग्रेजुएट अप्रेंटिस : डिग्री (BA, B.Com, B.Sc, BBA, Graduate)
-
न्यूनतम: 18 वर्ष
-
अधिकतम: 24 वर्ष
-
ओबीसी (NCL): 3 वर्ष की छूट
-
एससी/एसटी: 5 वर्ष की छूट
-
PwBD (UR): 10 वर्ष की छूट
-
PwBD (OBC-NCL): 13 वर्ष की छूट
-
PwBD (SC/ST): 15 वर्ष की छूट
-
मेरिट के आधार पर चयन
-
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
-
मेडिकल एग्जाम
-
10वीं/एसएसएलसी/मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट (DOB प्रूफ)
-
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-
जाति वैधता प्रमाण पत्र (केवल Maharashtra के लिए)
-
PwBD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-
नवीनतम EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-
पैन कार्ड/आधार कार्ड
-
हालिया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-
नीली स्याही में हस्ताक्षर
IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध Career लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा.
लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
NATS/NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद plapps.indianoilpipelines.in पर जाकर एप्लिकेशन प्रक्रिया पूरी करें.
आवेदन सबमिट कर प्रिंटआउट निकाल लें.
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
You may also like
शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को` इन 2 चीज़ों के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर
तुला संक्रांति 2025: दान के महत्व और शुभ कार्यों की जानकारी
चांदी की कीमतों में तेजी: सप्लाई संकट और निवेश पर रोक
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा` शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
दिवाली पर कैसे मिलेगी आपकी गाड़ी? चीन ने लगा दिया भारत की रफ्तार पर ब्रेक!