Next Story
Newszop

चीन और स्पेन ने फिल्म सहयोग बढ़ाया

Send Push

बीजिंग, 13 अप्रैल . स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की हालिया चीन-यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने पेइचिंग में फिल्म सहयोग के मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए. इसके मुताबिक, दोनों पक्ष फिल्म क्षेत्र में आदान-प्रदान बढ़ाएंगे, फिल्म महोत्सव में हिस्सेदारी, एक-दूसरे की फिल्मों के प्रदर्शन, सहयोगी शूटिंग और व्यक्तियों की आवाजाही में व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करेंगे और दोनों देशों के सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा द्विपक्षीय सम्बंधों के उच्च स्तरीय विकास में नई शक्ति डालेंगे.

चीन विश्व में दूसरा सबसे बड़ा फिल्म बाजार है. लेकिन अमेरिका की मनमानी टैरिफ वृद्धि से चीनी राजकीय फिल्म ब्यूरो ने दो दिन पहले बताया कि वह समुचित रूप से आयातित अमेरिकी फिल्मों की संख्या कम करेगा.

अमेरिका की टैरिफ वृद्धि से चीन में निवेश की प्रतीक्षा करने वाली अमेरिकी कंपनियों के लिए अनिश्चितता पैदा हुई है. फिल्म सेवा व्यापार का एक तरीका भी है. गौरतलब है कि अमेरिका चीनी सेवा व्यापार के सबसे बड़े घाटे का स्रोत है. वर्ष 2001 से वर्ष 2023 तक चीन के प्रति अमेरिकी सेवा व्यापार की रकम 7.3 गुना बढ़कर 46 अरब 71 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गई और वार्षिक अधिशेष 11.5 गुना बढ़कर 26 अरब 57 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया.

उधर यूरोपीय संघ समिति की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बताया कि अगर अमेरिका और यूरोपीय संघ शुल्क वार्ता में समानता संपन्न नहीं कर सकते, तो यूरोपीय संघ अमेरिका की बड़ी हाई टेक कंपनियों को निशाना बनाएगा. हाई टेक सेवा उद्योग यूरोपीय संघ के प्रति अमेरिका के अधिशेष का एक स्तंभ भी है.

चीन और यूरोपीय संघ ने अमेरिकी फिल्म और हाई टेक सेवा को जो चेतावनी दी है, इससे जाहिर है कि अमेरिका की मनमानी टैरिफ कार्रवाई से उसके सेवा व्यापार को नुकसान पहुंच रहा है.

चीन-स्पेन फिल्म सहयोग से यह भी जाहिर है कि चीन का द्वार निरंतर खुला है. चीन स्पेन जैसे साथी के साथ बहुपक्षवाद की सुरक्षा करेगा और मुक्त व्यापार तथा आर्थिक भूमंडलीकरण का समर्थन करेगा, समानतापूर्ण सहयोग और पारस्परिक लाभ के जरिए दोनों पक्षों के लिए अधिक श्रेष्ठ सेवा और उत्पाद लाएगा और जनता को कल्याण पहुंचाएगा.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now