देवघर, 27 अक्टूबर . Jharkhand के देवघर जिले के मधुपुर शहर स्थित एचडीएफसी बैंक में 22 सितंबर को हुई करीब दो करोड़ रुपए की डकैती का Police ने खुलासा कर लिया है. इस वारदात में Police ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं और एक संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं.
Police ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक नकाब, दो एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल फोन, एक कार और 5.50 लाख रुपए बरामद किए हैं. देवघर Police अधीक्षक के निर्देश पर गठित चार विशेष छापेमारी दलों ने यह सफलता हासिल की है. इन टीमों ने अनुमंडल Police पदाधिकारी (सदर, सारठ, मधुपुर) और Police उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में Jharkhand, बिहार और अन्य राज्यों में लगातार अभियान चलाया.
Police ने बैंक और आसपास लगे cctv फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया तथा मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर अपराधियों का सुराग लगाया. कई दिनों की मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे Police ने गिरोह के मुख्य सदस्यों को दबोच लिया.
गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार (भैरोपुर, थाना बिदुपुर), सन्नी सिंह उर्फ सूरज कुमार सिंह (अदलपुर, थाना सदर), गौतम कुमार (भैरोपुर), अन्नू सिंह उर्फ राहुल सिंह (नगर हाजीपुर), आकाश कुमार (पोखरा मोहल्ला, नगर हाजीपुर), सोनू कुमार (अदलपुर), इंद्रजीत उर्फ कुंदन सिंह (देसरी), रोहित कुमार (भैरोपुर), आनंद राज उर्फ टुकटुक (अदलपुर), रितेश कुमार उर्फ छोटू (अदलपुर), और विशाल कुमार सिंह (बलवा कुआरी, थाना सदर, वैशाली) शामिल हैं.
बता दें कि 22 सितंबर की दोपहर करीब एक बजे मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला था और करीब दो करोड़ कैश लेकर फरार हो गए थे. Police की जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी हैं, जो पहले भी लूट, चोरी और हथियारबंदी जैसी वारदातों में शामिल रहे.
देवघर Police को आशंका है कि डकैती से पहले इस गिरोह के सदस्यों ने राज्य के अन्य बैंकों और एटीएम की भी रेकी की थी. फिलहाल, Police गिरोह के नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की पहचान में जुटी है. Police अधिकारियों के अनुसार, यह खुलासा Police की तकनीकी दक्षता, समन्वय और निरंतर प्रयास का परिणाम है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

अस्तागत सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब

मुख्यमंत्री ने 'नियुत मोइना 2.0' योजना के तहत चेक वितरण किया शुरू

मध्य प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में परिवहन सचिव मनीष सिंह की नियुक्ति के आदेश को चुनौती नोटिस जारी

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

उदयपुर में दिनभर बारिश, उदयसागर बांध के दो गेट खोले




