New Delhi, 22 अक्टूबर . अपने चुलबुले अंदाज से सबका दिल जीतने वालीं अदाकारा शहनाज गिल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एक कुड़ी’ लेकर आ गई हैं.
एक्ट्रेस की नई फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है और रिलीज के साथ ही social media पर ट्रेलर छा गया है. इतना ही नहीं, हिना खान ने खुद फिल्म के ट्रेलर की भर-भरकर तारीफ की है.
शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म ‘एक कुड़ी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक्ट्रेस एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश में शहर से पंजाब के पिंड में पहुंच जाती हैं और पता लगाती हैं कि जिससे उनकी शादी होने वाली है, असल में वो लड़का कैसा है. ट्रेलर में शहनाज को एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश है और वे उसके लिए अपने पूरे परिवार का साथ पाती हैं, जो लड़के को उसके गांव जाकर परखता है. फिल्म में फैमिली कॉमेडी से लेकर एक लड़की की शादी से पहले महसूस किए जाने वाले अनुभव और डर को दिखाया गया है.
फैंस भी ट्रेलर को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वाह, सचमुच बहुत बढ़िया ट्रेलर, शहनाज़ कमाल की और बहुत खूबसूरत लग रही हैं, फिल्म का इंतज़ार रहेगा.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “गजब, क्या ट्रेलर है… सब कुछ एकदम सही, कहानी और गाने बहुत पसंद आ रहे हैं.”
बता दें कि फिल्म के गाने ट्रेलर रिलीज से पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं. फिल्म में एक गाना शहनाज ने पंजाबी सिंगर यो-यो हनी सिंह के साथ भी फिल्माया है, जिसे फैंस का बंपर रिस्पांस मिला है. फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हिना खान ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर फैंस से इसे देखने की अपील की है. उन्होंने शहनाज की फिल्म और एक्टिंग दोनों की तारीफ की है.
फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में पंजाब इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों को देखा गया है. फिल्म में शहनाज के अलावा निर्मल ऋषि, सुखी चहल, गुरिंदर मकना, जस, उदयबीर संधू, गुरदयाल पारस, जस ढिल्लों, विशु उप्पल और गुरप्रीत सिंह कई स्टार्स मौजूद हैं. फिल्म को प्रोड्यूस कौशल जोशी, शहनाज गिल और अमरजीत सिंह सरोन ने किया है और फिल्म को अमरजीत सिंह सरोन ने लिखा और डायरेक्ट किया है.
–
पीएस/एएस
You may also like
सरोजिनी नगर से शुरू हुई थी छठ यात्रा
'लव जिहाद-बहुविवाह' के खिलाफ अगले सत्र में विधेयक लाने की योजना बना रही असम सरकार, हिमंत बिस्वा सरमा का ऐलान
शेयर बाज़ार में ट्रेड डील की उम्मीदों से नई तेज़ी, निफ्टी ने महीनों बाद 26000 का लेवल पार किया, सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई के करीब
Jubilee Hills By Election: क्या भाईजान ने जुबली हिल्स में पक्की कर दी कांग्रेस की जीत, या अभी उलटफेर बाकी?
दो दिन से भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन` कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले