बीजिंग, 11 नवंबर . सीपीसी केंद्रीय कमेटी के प्रचार विभाग और राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग द्वारा संपादित शी चिनफिंग की आर्थिक विचारधारा की रूपरेखा पुस्तक हाल ही में चीनी उच्च शिक्षा प्रकाशन गृह और जन प्रकाशन गृह से प्रकाशित की गई है.
ध्यान रहे 18वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद शी चिनफिंग द्वारा केंद्रित रहने वाली सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने व्यवस्थित रूप से चीनी आर्थिक विकास का सार किया और आर्थिक कार्य के नियमों की समझ निरंतर गहराकर सिलसिलेवार नए विचार व नई रणनीतियां प्रस्तुत कीं और चीनी आर्थिक विकास का नेतृत्व कर ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं और ऐतिहासिक परिवर्तन पूरा किया, जिससे शी चिनफिंग के आर्थिक विचार बनते गए.
इस पुस्तक ने शी चिनफिंग के आर्थिक विचारों के बड़े महत्व, ऐतिहासिक स्थान, विशेषताओं, वैज्ञानिक व्यवस्था, बुनियादी विषयों और व्यवहार की मांग पर प्रकाश डाला और व्याख्यान किया कि शी चिनफिंग के आर्थिक विचार नए युग में शी चिनफिंग की चीनी विशेषता वाले समाजवादी विचारधारा का महत्वपूर्ण अंग है, जो नए युग में चीनी आर्थिक कार्य का मार्गदर्शन है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए जवागल श्रीनाथ ने वेंकटेश प्रसाद का किया समर्थन

बिहार विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल गलत साबित होंगे? जानिए अशोक गहलोत को क्या उम्मीद?

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल, यह RDX से कैसे अलग है?

अवामी लीग ने किया 'ढाका लॉकडाउन' का ऐलान, पुलिस बोली 'नियंत्रण में सब कुछ'

झारखंड की घाटशिला सीट पर उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, 73.88 फीसदी मतदान हुआ रिकॉर्ड




