New Delhi, 10 अक्टूबर . दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह एलएनजेपी अस्पताल की जमीनी हकीकत जानने के लिए निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की.
से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हाल ही में अस्पताल को लेकर जो अफवाहें उड़ाई जा रही थीं, वे पूरी तरह से गलत और झूठ हैं. उनका कहना है कि इन अफवाहों से दिल्ली की जनता के मन में डर और भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही थी.
पंकज सिंह ने कहा कि वह अक्सर अस्पताल में विजिट करने आते हैं और आज भी जब उन्होंने अस्पताल का दौरा किया तो पाया कि यहां सब कुछ सामान्य है. एलएनजेपी अस्पताल के सारे वेंटिलेटर पूरी तरह से काम कर रहे हैं. कुल 80 वेंटिलेटर यहां पर ठीक से चल रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कभी-कभी मशीनें खराब हो जाती हैं, लेकिन थोड़े समय बाद वे फिर से काम करने लगती हैं.
आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली स्वास्थ्य सेवा पर उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि ये बातें न करने ही बेहतर हैं, क्योंकि उनकी Government के समय में अस्पतालों का जो हाल हुआ था, उसे सुधारना अभी हमारी जिम्मेदारी है. अफवाहें उड़ाने का कोई फायदा नहीं है और ये बिलकुल गलत है.
कफ सिरप मामले पर उन्होंने बताया कि केंद्र Government द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. अगर किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो उस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पंकज सिंह ने जनता से अपील की कि बिना जांच के अफवाहों पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए Governmentी सूत्रों पर भरोसा करें.
उन्होंने ये भी कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और मरीजों को सही इलाज देना Government की पहली प्राथमिकता है. दिल्ली में अस्पतालों की हालत सुधारने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
पीएम मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 35,440 करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं का किया शुभारंभ, जानें डिटेल्स
Sai Sudharsan ने करिश्मे को दिया अंजाम, शॉर्ट लेग पर पकड़ा John Campbell का बेहद ही हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
एशेज से पहले मार्नस लाबुशेन ने काटा बवाल, 4 पारियों में ठोके 3 शतक
Travel Tips: भाईदूज पर अपनी बहन को Trishla Farmhouse पर दें यादगार पार्टी, दिल हो जाएगा खुश
काबुल पर पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के बाद टीटीपी का खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला