अगली ख़बर
Newszop

अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

Send Push

बीजिंग, 19 अक्टूबर . न्यूयार्क, लॉस एंजेल्स, वाशिंगटन और शिकागो समेत कई अमेरिकी शहरों में 18 अक्टूबर को विरोध-प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने इमिग्रेंट्स पर हिंसक प्रहार, जबरन नेशनल गार्ड्स को शहरों में भेजने और सीमा शुल्क वृद्धि का विरोध किया.

आयोजकों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या लाखों से अधिक है. न्यूयार्क में एक लाख से अधिक लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. स्थानीय Police ने कहा कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से चला. इस दौरान किसी प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया.

इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले मैनहट्टन के नागरिक डेवी काबोनिया ने मीडिया को बताया कि अमेरिकी कृषि उत्पाद बाहर नहीं बेचे जा सकते और किसान दिवालिया हो रहे हैं. वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. स्थिति बहुत खराब है. कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में 25 हजार लोगों ने विरोध-प्रदर्शन में भाग लिया.

उन्होंने अमेरिकी Government की आव्रजन, स्वास्थ्य, शिक्षा व व्यापार नीतियों का विरोध किया. आयोजकों ने बताया कि अमेरिका के लाखों लोगों ने 2,700 से अधिक शहरों व कस्बों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें