पुंछ, 12 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर के धराना इलाके में शनिवार को अज्ञात लोगों ने सरकारी डिग्री कॉलेज के छात्र की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, छात्र पर उसके किराए के कमरे के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. छात्र को गंभीर हालत में तुरंत एसडीएच मेंढर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान इसरार अली (22) पुत्र मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है. वह राजकीय डिग्री कॉलेज मेंढर में अंतिम वर्ष का छात्र था. इस बीच, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को ही कॉलेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, हंदवाड़ा के वोदपुरा इलाके के पास 27 छात्रों को पिकनिक पर ले जा रही सरकारी डिग्री कॉलेज हंदवाड़ा की बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी.
गौरतलब है कि इसी साल मार्च के अंत में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लड़की का अपहरण कर नृशंस हत्या के आरोप में अल्ताफ मीर (31) को गिरफ्तार किया था. पीड़िता का शव श्रीनगर के लवेपोरा में संदिग्ध के घर के किचन में छिपा हुआ मिला था.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, 16 मार्च को लड़की के लापता होने की सूचना मिलने के बाद अनंतनाग में कोकरनाग थाने की पुलिस ने जांच शुरू की थी. पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग करते हुए अपहरण में मुख्य संदिग्ध के रूप में अल्ताफ मीर की पहचान की थी.
पुलिस ने अल्ताफ मीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. इसके बाद टीम ने पीड़िता का शव उसके घर के किचन से बरामद किया था.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
9 मार्च लगते ही शनि की साढ़ेसाती करेगी इस 1 राशि का बेड़ागरक, तूफान बनकर आएंगी तकलीफें अपार, जानें उपाय! ㆁ
क्या आप जानते है कि आपकी नाभि का आकार खोल देगा आपके सारे राज, जानिये कैसे ㆁ
स्टेज पर लगी आग, फिर हीरो बनकर आया भाई और बचा ली बहन की जान ㆁ
आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद जायसवाल ने कहा, 'मैं पारी का लुत्फ उठा रहा था'
एक शख्स ने सब्जी में डाल दिए दो टमाटर, गुस्से में लाल हुई पत्नी ने छोड़ा घर ㆁ