New Delhi, 23 जुलाई . बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है. विपक्षी नेता सरकार पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का नाम काटे जाने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने Wednesday को विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए इसे मुद्दा बना रहे हैं.
भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने से कहा, “मतदाता सूची से किसका नाम कटा, पहले तेजस्वी यादव इसका सर्वे करवा लें. राजद और कांग्रेस सत्ता में आने के लिए भ्रम फैलाने का काम कर रही हैं. वो प्रदेश के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं. अगर कोई मतदाता जीवित नहीं है, तो क्या सूची में उनका नाम होना चाहिए. इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. अगर किसी की मृत्यु हो गई, किसी का कई जगह नाम है, तो उन लोगों का नाम ही हटाया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “विपक्ष के पास सरकार को घेरने का कोई मुद्दा नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार लगातार विकास का काम कर रही है. बिहार में चारों तरफ विकास हो रहा है. विपक्ष के पास विकास के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए कोई सवाल नहीं है, इसलिए वो भाजपा का खौफ दिखाकर मुसलमानों का वोट लेना चाहते हैं.”
Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाने और इस साजिश का पर्दाफाश करने वाले बयान पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “अगर राहुल गांधी ने साजिश पकड़ ली है, तो बता दें. चुनाव तो हर साल होता है. चुनाव एक प्रक्रिया है. चुनाव आयोग स्वायत्त संस्था है.”
सीमांचल इलाके से वोटर लिस्ट में ज्यादातर नाम कटने के बयान पर उन्होंने कहा, “हमारा देश धर्मशाला नहीं है कि कोई घुस जाए. भारत के असली नागरिक का नाम मतदाता सूची में रहना चाहिए. वहीं, अवैध लोगों का नाम कटना चाहिए.”
–
एससीएच/एबीएम
The post विपक्ष के पास मुद्दा नहीं, ‘एसआईआर’ पर भ्रम फैला रहे : भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह appeared first on indias news.
You may also like
अंशुल कंबोज को टीम इंडिया पर जगह मिलने पर उनके पापा ने उनसे सिर्फ़ ये पूछा
Nightout के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें, रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौलˏ
आज इन राशियों की लव लाइफ में लगेगा रोमांस का तड़का लेकिन इन राशियों के हिस्से आएगा दुःख, वीडियो में देखे अपने प्रेम जीवन का हाल
विधु इशिका ने मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025 का खिताब जीता
क्या सच में भौतिक सुख से मिलता है आनंद? जानें महाराज प्रेमानंद जी की अनमोल बातें