नई दिल्ली, 30 अप्रैल . दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में बुधवार को भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 8:45 बजे दिल्ली हाट में आग लगने की सूचना पर पीएस सरोजिनी नगर में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसके बाद थाना प्रभारी (एसएचओ) अपने पुलिस कर्मियों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पाया गया कि दिल्ली हाट के स्टेज क्षेत्र में स्थित लगभग 24 टेंडर दुकानों में आग लगी थी. एहतियात के तौर पर क्षेत्र को तुरंत खाली करा लिया गया. चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.
शुरुआती जांच के अनुसार, 24 दुकानें आग में जलकर नष्ट हो गई हैं. गनीमत रही कि अभी तक किसी हताहत या चोटिल होने की सूचना नहीं है. पुलिस और दमकल टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
वहीं, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हाट में आग लगने की घटना की खबर दुर्भाग्यपूर्ण है. दमकलकर्मियों की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और प्रभावित लोगों को सभी ज़रूरी सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं.”
बता दें कि इससे पहले 21 अप्रैल को दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. दमकल विभाग की 12 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची थीं.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि आग की सूचना सुबह 7:20 पर फायर कंट्रोल रूम को मिली थी. जिसके बाद गाड़ियों को रवाना किया गया. तत्काल अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं आई थी. शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट या मशीनरी में खराबी बताया गया था.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: CSK Out of Playoff Race After Loss to Punjab Kings, Dhoni Cites Missed Catches as Costly Mistake
शादी के मंडप में दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, दुल्हन हुई शर्म से लाल, जानकर उड़ जाएंगे होश 〥
Cristiano Ronaldo's Al-Nassr Knocked Out of Asian Champions League by Japan's Kawasaki Frontale
इंदौर में ट्रांसजेंडर के साथ धोखाधड़ी का मामला, आरोपी की तलाश जारी
आईपीएल 2025: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई सीएसके, धोनी बोले- कैच छोड़ना पड़ा भारी