Mumbai , 31 जुलाई . बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हाल ही में कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान के कुक दिलीप को अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के हिट सॉन्ग ‘द पो पो सॉन्ग’ का डांस स्टेप सिखाया. इस पर फराह खान ने कहा कि यह डांस स्टेप तो जॉलाइन की एक्सरसाइज है.
वीडियो में फराह कहती नजर आ रही हैं, ”ये डांस स्टेप एक एक्सरसाइज भी है. अपनी जॉलाइन को टोन करने के लिए गालों को ऐसे दबाओ, और फिर बीट पर 5, 6, 7, गो!”
फराह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”खूबसूरत एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर मेरे घर आईं और दिलीप को ‘सन ऑफ सरदार 2’ का लोकप्रिय डांस मूव सिखाया… पूरा व्लॉग कल मेरे यूट्यूब चैनल पर.”
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है. अजय देवगन की ये सीक्वल फिल्म 13 साल बाद आ रही है. सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है, वहीं संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है.
फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरद सक्सेना, अश्विनी कलसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी हैं.
यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
बता दें कि हाल ही में फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक नया ट्रैवल शो शुरू करने की घोषणा की, जिसमें वह अपने कुक दिलीप के साथ दुनियाभर के अलग-अलग शहरों और देशों की सैर करती नजर आएंगी और वहां की संस्कृति, खाने-पीने और अनोखी जगहों से दर्शकों को रूबरू कराएंगी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज से हम अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया शो शुरू कर रहे हैं. यह ट्रैवल शो मेरे कुकिंग शो की तरह ही है और इसमें बाकी सभी मसाले भी होंगे. उम्मीद है आपको पसंद आएगा.”
–
पीके/केआर
The post मृणाल ठाकुर ने कुक को सिखाया ‘द पो पो सॉन्ग’ का हुक स्टेप, फराह खान बोलीं- ‘ये तो जॉलाइन एक्सरसाइज’ appeared first on indias news.
You may also like
महाराष्ट्र में रमी खेलने वाले मंत्री को खेल विभाग मिला, कांग्रेस बोली- यह सरकार बेशर्म और रीढ़विहीन
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके, गरीब बन जाएगा अमीर, बीमार हो जाएगा ठीक
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान: शाहरुख खान, विक्रांत मेसी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके, एक बार जरूर आजमाए
विराट कोहली-रोहित शर्मा और एमएस धोनी के साथ क्रिकेट खेलेंगे लियोनेल मेसी! जानें कब और कहां होगा मुकाबला