Next Story
Newszop

पवन सिंह ने बाइक चलाते हुए दिखाया अपना दमदार अंदाज, फैंस बोले- 'भोजपुरी का ऋतिक रोशन'

Send Push

मुंबई, 9 जुलाई . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ कहे जाने वाले पवन सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका अंदाज इतना शानदार है कि लोगों को फिल्म ‘धूम’ में ऋतिक रोशन की स्टाइल की याद आ गई. बाइक चलाते वक्त अभिनेता के चेहरे पर अलग ही आत्मविश्वास झलक रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘काला ओढ़नी’ भोजपुरी गाना चल रहा है.

पावर स्टार का यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.

वीडियो में पवन सिंह का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे लगातार उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पावर स्टार की तारीफ कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- ‘भोजपुरी का ऋतिक रोशन’

वहीं दूसरे फैन ने कमेंट में लिखा- ‘स्टाइल तो लाजवाब है.’

अन्य फैंस ने लिखा, ‘स्टाइल हो तो पवन सिंह के तरह.’

अभिनेता के चाहने वाले सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.

अगर बात करें ‘काला ओढ़नी’ गाने की, तो इसके ओरिजिनल वीडियो में पवन सिंह के साथ क्‍वीन शालिनी नजर आ रही हैं. यह म्‍यूजिक वीडियो किसी खतरनाक एक्‍शन फिल्म से कम नहीं है. इसमें पवन सिंह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस जमकर सीटियां बजा रहे हैं. वीडियो में कुछ गुंडे एक्ट्रेस को परेशान करने की कोशिश करते दिखते हैं. तभी पवन सिंह की एंट्री होती है और उन गुंडों की जमकर पिटाई करते हैं. यह सीन देखने में काफी रोमांचक और मजेदार है.

पवन सिंह के सॉलिड अंदाज ने गाने में जान डाल दी है. उनके एक्शन के कारण ही गाना और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है.

‘काला ओढ़नी’ गाने में पवन सिंह और क्‍वीन शालिनी की जोड़ी कमाल की लग रही है. इस गाने को पवन सिंह ने श‍िल्‍पी राज के साथ मिलकर गाया है. वहीं गाने के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.

यूट्यूब पर इस गाने पर व्यूज अभी भी बढ़ रहे हैं.

पीके/जीकेटी

The post पवन सिंह ने बाइक चलाते हुए दिखाया अपना दमदार अंदाज, फैंस बोले- ‘भोजपुरी का ऋतिक रोशन’ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now