अगली ख़बर
Newszop

पीएम मोदी ने शुरू किया था 'वांचे गुजरात' अभियान, बाद में 'परीक्षा पे चर्चा' से छात्रों को मिला सहारा

Send Push

Gujarat, 4 अक्‍टूबर . Gujarat के Chief Minister रहते हुए Prime Minister Narendra Modi ने 2010 में ‘वांचे Gujarat अभियान’ शुरू किया. इसका मकसद था हर उम्र के लोगों में पढ़ने की आदत बढ़ाना, दिमाग को तेज करना और सोचने-समझने की क्षमता को मजबूत बनाना. इस अभियान की सफलता के बाद 2018 में उन्होंने ‘परीक्षा पे चर्चा’ की शुरुआत की.

इसका उद्देश्य था छात्रों से सीधे जुड़ना, उनके परीक्षा के तनाव को कम करना और जीवन से जुड़े अनुभव साझा करना. इन पहलों से न सिर्फ दिमाग मजबूत हुआ, बल्कि लोगों की पढ़ाई और जीवन के प्रति सोच भी बदली है.

Gujarat के Chief Minister रहने के दौरान Prime Minister Narendra Modi ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में किताबें पढ़ने की आदत डालने के मकसद से वर्ष 2010 में वांचे Gujarat अभियान की शुरुआत की थी. उनका मानना था कि पुस्तकें पढ़ने से विचारों में मजबूती आती है.

वांचे Gujarat अभियान के तहत राज्य के स्कूलों से लेकर Governmentी दफ्तरों तक हर जगह सभी को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि उनमें सोचने और समझने की शक्ति विकसित हो सके.

Gujarat के प्राथमिक शिक्षा निदेशक महेश जोशी ने कहा कि बच्‍चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग कुछ न कुछ पढ़ें, इस उद्देश्‍य से वांचे Gujarat अभियान की शुरुआत Gujarat में हुई थी.

उस दौरान वांचे Gujarat अभियान काफी सफल रहा. बाद में जब Prime Minister मोदी ने केंद्र की जिम्मेदारी संभाली तो उन्होंने इसी की तर्ज पर 2018 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की. तब से Prime Minister मोदी हर साल इस कार्यक्रम को संबोधित करते हैं और बच्चों के मन से परीक्षा का डर निकालने के लिए न केवल उनके साथ सीधा संवाद करते हैं, बल्कि उन्हें जीवन में सफलता के मंत्र भी बताते हैं.

वांचे Gujarat से लेकर परीक्षा पे चर्चा तक Prime Minister मोदी के इन कार्यक्रमों ने न केवल लोगों की विचार शक्ति को सशक्त किया है, बल्कि उनका जीवन जीने का नजरिया भी पूरी तरह से बदल दिया है.

एएसएच/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें