पटना, 10 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं. दोनों पार्टियां पोस्टरों के जरिए खुद को एक-दूसरे से बेहतर बता रही हैं. बिहार की राजधानी पटना की कई सड़कों पर लगे इन पोस्टरों में दोनों दलों के अपने-अपने दावे दिख रहे हैं.
राजधानी पटना में राजद और जदयू की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं. राजद के पोस्टरों में महागठबंधन की 17 महीने की सरकार के कामों का श्रेय लिया गया है, जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और राजद की सरकार थी.
दूसरी ओर, जदयू के पोस्टरों में नीतीश सरकार की तारीफ की गई है और नारों के जरिए खुद को दूसरों से बेहतर बताने की कोशिश की गई है. साथ ही, फिर से एनडीए सरकार बनाने की बात कही गई है. मजेदार बात यह है कि दोनों दलों के पोस्टर पटना की सड़कों पर कई जगहों पर पास-पास ही लगे हैं.
जदयू की ओर से लगाए गए पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की तस्वीरें हैं. इनमें लिखा है, ‘महिलाओं की जय-जयकार, फिर से एनडीए सरकार’, ‘नौकरी, रोजगार, खुशहाल बिहार, फिर से एनडीए सरकार’ और ‘लग रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार.’
दूसरी तरफ, राजद की ओर से लगाए गए पोस्टरों में तेजस्वी यादव की तस्वीर है. इनमें लिखा है, ‘2025-2030 बिहार मांगे 17 महीनों वाली तेजस्वी सरकार’ और ‘तरक्की, खुशहाली, शांति, 2025-2030 तेजस्वी क्रांति’, जिसमें राजद ने एनडीए से बेहतर होने का दावा किया है.
बहरहाल, चुनाव में अभी समय है, लेकिन इन पोस्टरों से साफ है कि आने वाला चुनावी मुकाबला बहुत जोरदार होगा.
–
एमएनपी/पीएसके
The post बिहार चुनाव के पहले खुद को बेहतर साबित करने की होड़, जदयू-राजद में ‘पोस्टर वॉर’ first appeared on indias news.
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम्हारे सभी कागजात ठीक हैं
बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझा कर जेवरात लूटने वाली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
वैभव सूर्यवंशी के बाद दिल्ली की 12 साल की चक्षिता महिला क्रिकेट में चमक बिखेरने को तैयार
मजेदार जोक्स: बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड की बनाई पनीर की सब्जी
मजेदार जोक्स: चिंटू की छत टपक रखी थी