Mumbai , 22 अगस्त . बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी ‘बागी-4’ का इंतजार लोगों को बेसब्री से है. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. इसमें टाइगर श्रॉफ का खूंखार अवतार देखने को मिला था.
अब ‘बॉगी-4’ का दूसरा गाना ‘बाली सोणी’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों ने इसमें बहुत ही शानदार डांस भी किया.
‘बाली सोणी’ गाने को बादशाह, मणि मोदगुल और निकिता गांधी ने गाया है. इसके बोल बादशाह और मणि मोदगुल ने लिखे हैं. गाने का संगीत भी इन्होंने ही दिया है. इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
‘बागी-4’ के पहले गाने ‘गुजारा’ के बाद इस गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लोग कमेंट बॉक्स में हरनाज और टाइगर श्रॉफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये एक पार्टी सॉन्ग है जो आने वाले समय में डीजे और पार्टियों में सुनाई देगा. इस गाने को फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.
कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त का भी खूंखार अवतार देखने को मिला था. इसमें काफी खून-खराबा देखने को मिल रहा था. फिल्म में टाइगर अपने प्यार की खातिर पूरी दुनिया से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में हरनाज संधू टाइगर श्रॉफ यानी रॉनी की प्रेमिका के रोल में दिखाई देंगी.
साजिद नाडियाडवाला ने कहानी और पटकथा लिखी है. ए. हर्ष इसके निर्देशक हैं. ‘बागी 4’ जबरदस्त एक्शन, धमाकेदार ड्रामा और अराजकता से भरी फिल्म होगी. ‘बागी 4’ आगामी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में दिखाई देंगे. यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में पहली बार संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को बड़े पर्दे पर साथ देखा जाएगा.
–
जेपी/एएस
You may also like
Big Goon Shankar Kanojia Shot Dead By UPSTF: यूपीएसटीएफ को बड़ी कामयाबी, लूट के बाद सिर काटकर गायब करने वाला एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को किया ढेर
वाराणसी: बारिश के बीच रेलवे लाइन के किनारे मुठभेड़, सिगरा पुलिस ने शातिर लुटेरे को दबोचा
बस और पिकअप की टक्कर, दो ड्राइवरों की मौत, पांच यात्री घायल
राजस्थान में भारी बरसात से कोटा-बूंदी में बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में स्कूल बंद
'बैटल ऑफ गलवान' की पूजा सेरेमनी, शूटिंग का तीसरा दिन, लद्दाख से सलमान खान का लुक वायरल, डायरेक्टर ने दिखाई पूरी लोकेशन