कोलकाता, 13 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित कई हिस्सों में वक्फ अधिनियम के विरोध में सड़कों पर जमकर हंगामा काटा गया. भाजपा नेता तापस रॉय ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ममता सरकार पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया.
वक्फ संशोधन कानून के लागू हो जाने के बाद भी देश में इसके विरोध को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. वक्फ संशोधन कानून का तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. इस कानून के खिलाफ और इसके पक्ष में कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में भी डाली गई हैं. इस सबके बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में हिंसात्मक विरोध देखने को मिला.
भाजपा नेता तापश राॅय ने न्यूज एजेंसी से कहा, “ममता बनर्जी से लेकर टीएमसी के उनके कार्यकर्ता तक किसी को पता नहीं भी नहीं है वक्फ क्या है. उन लोगों को वक्फ अधिनियम के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. वे लोग बिना मतलब अफवाह फैला कर लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं.”
बता दें कि इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक एक्स पोस्ट के जरिए राज्यवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. उन्होंने लिखा, “सभी से अपील… सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत और संयमित रहें. धर्म के नाम पर किसी भी अधार्मिक व्यवहार में शामिल न हों. हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति के लिए दंगे मत भड़काओ. जो लोग दंगा कर रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “याद रखिए, हमने वह कानून नहीं बनाया है जिसे लेकर बहुत से लोग नाराज हैं. यह कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है. इसलिए जवाब केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए. हमने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है – हम इस कानून का समर्थन नहीं करते हैं. यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा, तो फिर दंगा किस बात पर है?”
उन्होंने आगे कहा कि यह भी याद रखें कि हम दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं. कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके बहकावे में मत आइए. मेरा मानना है कि धर्म का अर्थ है मानवता, दया, सभ्यता और सद्भाव. सभी लोग शांति और सद्भाव बनाए रखें – यही मेरी अपील है.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
कैथल : 14 साल का इंतजार, एक मुलाकात और सपना साकार, रामपाल कश्यप की कहानी
'आप' के शासन में पंजाब में अस्थिरता बढ़ी : भूपेश बघेल
अंबाला में 20 साल तक कैद भाई-बहन का मामला, NGO ने किया रेस्क्यू
बोलीविया में किताबें पढ़ने से कम होती है कैदियों की सजा
सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य अतीत के स्वर्णिम पृष्ठ का प्रकटीकरण: मुख्यमंत्री डॉ यादव