New Delhi, 5 जुलाई . यश ढुल एक होनहार क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की कप्तानी करते हुए देश को खिताब जिताया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी तकनीक और संयम से सभी को प्रभावित किया, जिन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है.
11 नवंबर 2002 को New Delhi में जन्मे यश ढुल के पिता एक कॉस्मेटिक कंपनी में काम करते थे, लेकिन बेटे के टैलेंट पर विश्वास करते हुए नौकरी छोड़कर उसका करियर संवारने में जुट गए.
यश ढुल के दादा आर्मी से रिटायर थे. पिता नौकरी छोड़ चुके थे. परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में दादा की पेंशन से जैसे-तैसे घर चल सका.
भले ही घर के आर्थिक हालात कैसे भी थे, लेकिन यश ढुल की ट्रेनिंग के खर्चे में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई. उनके पास हमेशा बेहतरीन किट और गियर रहे. यश के पास इंग्लिश विलो बैट भी था.
यश ढुल ने दिल्ली की अंडर-14 और अंडर-16 टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें अंडर-19 टीम में मौका मिल गया.
यश ढुल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप-2022 में चार मैच खेले, जिसमें 76.33 की औसत के साथ 229 रन जड़े. इस दौरान ढुल के बल्ले से 26 चौके निकले.
बतौर कप्तान अंडर-19 विश्व कप जीतने के कुछ ही हफ्ते बाद उन्हें तमिलनाडु के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल गया.
यश ढुल ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए दोनों पारियों में शतक जमाए. इसी के साथ वह रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. यश से पहले 1952-53 में नारी कॉन्ट्रैक्टर और 2012-13 में विराग अवाटे ने यह कारनामा किया था.
इसके बाद यश ढुल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 261 गेंदों में 200 रन बनाए, जिसकी मदद से उनकी टीम ने मैच को ड्रॉ करवाया. ढुल 2021-22 रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 6 पारियों में 119.75 की औसत के साथ 479 रन बनाए.
आईपीएल 2022 के लिए यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स (तत्कालीन डेयरडेविल्स) ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. आईपीएल 2023 में उन्होंने इस टीम के लिए चार मुकाबले खेले, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के फिजियोथेरेपिस्ट ने नियमित जांच के दौरान पाया कि यश ढुल के दिल में छेद है, उन्हें जुलाई 2024 में सर्जरी करवानी पड़ी. इसके चलते यश दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2024 के अधिकांश मैच नहीं खेल सके. डीपीएल के पहले सीजन में उन्होंने पांच पारियों में 113.41 के औसत स्ट्राइक रेट से महज 93 रन बनाए.
यश ढुल को डीपीएल के पहले सीजन कुछ खास न करने का मलाल था. उन्होंने इस लीग के दूसरे सीजन का आगाज शतकीय पारी के साथ किया. यश ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ शतक जड़ दिया. ढुल ने 56 गेंदों में सात छक्कों और आठ चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए. टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की.
सीजन के अगले मुकाबले में ढुल ने न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ 34 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को नौ विकेट से शानदार जीत दिलाई.
यश ढुल से भले ही घरेलू स्तर पर टीम की कमान छीन ली गई, लेकिन भारत को अपने नेतृत्व में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके यश इस सीजन खुद को साबित कर रहे हैं.
–
आरएसजी
The post यश ढुल: भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाला कप्तान, जो ‘डीपीएल’ में धमाल मचा रहा appeared first on indias news.
You may also like
OICL Assistant Recruitment 2025: 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, जान लें अप्लाई करने का तरीका
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया