Mumbai , 21 अक्टूबर . Bollywood के दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर Actor जैकी श्रॉफ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
जैकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यश चोपड़ा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “यश चोपड़ा जी, आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.”
यह श्रद्धांजलि उस शख्सियत को समर्पित है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को रोमांस, ड्रामा और मसाला फिल्मों का नया आयाम दिया.
यश चोपड़ा ने 1959 में फिल्म ‘धूल का फूल’ से बतौर निर्देशक Bollywood में कदम रखा. इसके बाद ‘धर्मपुत्र’ (1961), ‘वक्त’, ‘मशाल’, ‘त्रिशूल’, और ‘दाग’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सफलता दिलाई और उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्मों का नया दौर शुरू किया.
यश चोपड़ा ने 1973 में यशराज फिल्म्स की स्थापना की, जो आज भी भारतीय सिनेमा का प्रमुख प्रोडक्शन हाउस है. उनकी फिल्में भावनाओं, रिश्तों और जिंदगी के रंगों को पर्दे पर बखूबी उकेरती थीं.
Actor जैकी श्रॉफ और यश चोपड़ा ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘आईना’ में साथ में काम किया था. फिल्म में जैकी के साथ अमृता सिंह और जूही चावला मुख्य भूमिका में थे. फिल्म को यश बैनर तले रिलीज किया गया था.
यश चोपड़ा को ‘एक्टर का डायरेक्टर’ कहा जाता था. वे किरदारों को न सिर्फ गढ़ते थे, बल्कि उन्हें जीवंत करने का हुनर भी रखते थे. उनकी 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’ ने अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन के अभिनय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. यह फिल्म न केवल सिनेमाई दृष्टिकोण से, बल्कि अमिताभ और रेखा की निजी जिंदगी की अफवाहों के कारण भी चर्चा में रही थी. यश चोपड़ा ने इस फिल्म में लव ट्रायंगल को अच्छे से पेश किया था, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है.
पांच दशकों तक सिनेमा जगत पर राज करने वाले यश चोपड़ा ने ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘डर’, ‘दिल तो पागल है’, और ‘वीर-जारा’ जैसी फिल्मों से नए कीर्तिमान हासिल किए. उनकी आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ (2012) ने भी दर्शकों का दिल जीता था. यश चोपड़ा की कहानियां आज भी सिनेमाप्रेमियों के दिलों में बसी हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
पटाखों पर महिला की आपत्ति से भड़के दो भाई, घर तक दौड़ाया, सामने आए ससुर को मारे चाकू, मौत
नीतीश ने इस बार केवल 4 मुस्लिम कैंडिडेट्स को दिया टिकट, 2020 में 11 मुसलमानों को मिला था टिकट
TVS Ronin खरीदने से पहले जान लें फाइनेंस डिटेल, 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट पर इतनी बनेगी किस्त
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे` सचिन क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे
Trump On PM Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने मनाई दिवाली, पीएम मोदी को महान दोस्त बताकर अब व्यापार पर बातचीत का किया दावा; रूसी तेल के बारे में पहले किए दावे को भारत गलत बता चुका है