Next Story
Newszop

भाजपा सरकार करे 'आप' के स्वास्थ्य मॉडल का अध्ययन : प्रियंका कक्कड़

Send Push

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की तीखी आलोचना की है. पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने दिल्ली की जनता पर “आयुष्मान भारत स्कैम” थोप दिया है.

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में आयुष्मान भारत योजना में गंभीर अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को अस्पतालों में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. योजना का लाभ केवल तब मिलता है, जब मरीज को अस्पताल में भर्ती किया जाए, जबकि आम बीमारी या नियमित चेकअप के लिए इसकी कोई सुविधा नहीं है.

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, अरविंद केजरीवाल सरकार के समय ओपीडी से लेकर ऑपरेशन तक का पूरा इलाज सरकारी अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त होता था. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि कुछ मुट्ठी भर लोगों को योजना का लाभ देने के नाम पर करोड़ों रुपए के कार्यक्रम आयोजित कर जनता का पैसा बर्बाद किया गया.

उन्होंने कहा, “भाजपा को चाहिए कि वह केजरीवाल सरकार के स्थापित हेल्थ मॉडल का अध्ययन करे और चाहे तो उसका नाम बदलकर ही सही, उसे लागू करे.”

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्य ने भी आयुष्मान भारत योजना में पाई गई अनियमितताओं के चलते इसे लागू करने से इनकार कर दिया था. ऐसे में दिल्ली में जबरन इस योजना को थोपना दिल्लीवासियों के साथ अन्याय है. उन्होंने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 10 लाख रुपए के बीमा से कैंसर या बायपास सर्जरी जैसे महंगे इलाज की भरपाई संभव है? भाजपा अपनी झूठी वाहवाही के लिए कुछ आयुष्मान कार्ड बांटकर जनता को गुमराह कर रही है.

उन्होंने कहा, “केजरीवाल सरकार ने सच्चे दिल से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को सुधार कर एक बेहतरीन स्वास्थ्य मॉडल खड़ा किया था, जिसकी सराहना दुनिया भर में हुई. भाजपा ने अपनी तुच्छ राजनीति के चलते उस शानदार मॉडल को ध्वस्त कर दिया है.” उन्होंने भाजपा से आग्रह किया कि वह राजनीति से ऊपर उठकर आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मॉडल का अध्ययन करे.

पीकेटी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now