Patna, 27 सितंबर . बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी. इस पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने Saturday को एनडीए पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए अति पिछड़ा समाज को केवल वोट बैंक समझता है, जबकि वास्तव में यह समाज पावर बैंक है.
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए ने केवल ठगने का काम किया है, जबकि राजद इस वर्ग को आर्थिक न्याय दिलाने और मुख्यधारा में लाने की दिशा में काम कर रही है.
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अति पिछड़ा समाज के लिए क्या योजना देंगे, वह दो दिन पहले हम लोगों ने बताया. इस समाज के लोगों को मुख्यधार में लाने के लिए आगे चलकर के समाज को आर्थिक न्याय कैसे दिलाया जाए उस दिशा में हम लोग काम करेंगे.
Chief Minister नीतीश कुमार द्वारा लालू प्रसाद यादव पर की गई टिप्पणी पर तेजस्वी ने कहा कि इसका जवाब जनता ही देगी.
उन्होंने एशिया कप फाइनल में भारत-Pakistan मुकाबले पर तंज कसते हुए कहा, ‘खेलेंगे तो नतीजा सबको पता है, इसे रोका नहीं जा सकता. इंडिया फाइनल में पहुंच ही गई है तो बोलने का मतलब नहीं है. इसका जवाब वहीं देंगे जो कहते थे खून और पानी एक साथ नहीं बहेगे. एशिया कप में India क्यों भाग ले रहा है, इसका बेहतर जवाब वही देंगे जिनके रगों में सिंदूर बह रहा था.’
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि सबको अपनी पार्टी का विस्तार करने का हक है. राजद भी अपना विस्तार चाहती है, लेकिन बीजेपी को हराने वाली ताकतों की मदद करने के लिए कई राज्यों में चुनाव नहीं लड़ती.
भाजपा नेतृत्व के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि पूरा केंद्रीय नेतृत्व और आरएसएस बिहार में सक्रिय है, लेकिन ‘बिहारी Political और सामाजिक रूप से सबसे होशियार होते हैं, सब समझते हैं.’
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
नींद में गलती से दबा बटन बैंक` क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे
SM Trends: 4 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा, जहरीले स्तर पर मिला 'डायएथिलीन ग्लाइकोल'