New Delhi, 29 अक्टूबर . आगामी बजट तैयार करने के लिए Government लगातार इंडस्ट्री के साथ बैठके कर रही है और इन बैठकों में केंद्र Government का फोकस व्यापार में आसानी बढ़ाने और टैक्स के फायदों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर है.
इस क्रम में Wednesday को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के अधिकारियों ने राजस्व सचिव अरविंद श्रीवास्तव से मुलाकात की.
बैठक के बाद पीएचडीसीसीआई के सीईओ और महासचिव डॉ.रणजीत मेहता ने कहा कि बैठक में अप्रत्यक्ष कर और प्रत्यक्ष कर को लेकर बातचीत हुई है. हमने इसमें व्यापार पर आसानी को लेकर भी चर्चा की, जिस पर Government का फोकस है.
उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री बॉडी की ओर से मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यम (एमएसएमई) इंडस्ट्री की लिक्विडिटी की समस्या को दूर करने के लिए Government को सुझाव दिए गए हैं और कुल मिलाकर सुझावों को लेकर Government का एप्रोच काफी सकारात्मक है और यह इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा है.
पीएचडीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट साकेत डालमिया ने कहा कि नए कानून आ रहे हैं उनमें अंतिम मील तक लागू करने में काफी समस्या आ रही है, जिसे Government की ओर से सुना गया और काफी सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है.
पीएचडीसीसीआई की इनडायरेक्ट टैक्स कमेटी चेयरमैन अशोक बत्रा ने कहा कि यह बैठक काफी सकारात्मक रही है और इंडस्ट्री की इनपुट टैक्स क्रेडिट जैसी समस्याओं को Government ने काफी ध्यान से सुना है. हमने Government को काफी सुझाव दिए हैं.
पीएचडीसीसीआई की टैक्स कमेटी के चेयरमैन मुकुल बागला ने कहा कि हमने टैक्स को लेकर Government से बातचीत की है. पिछले बजट में पर्सनल इनकम टैक्स में कटौती के बावजूद भी इस साल टैक्स कलेक्शन में अब तक 6.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस कारण से हमने सुझाव दिया है कि टैक्स कटौती को आगे बढ़ाया जाए और 30 लाख रुपए तक की आय पर 20 प्रतिशत, 50 लाख तक की आय पर 30 प्रतिशत और उसके बाद 50 प्रतिशत तक टैक्स लगाया जाए, जिससे सैलरी क्लास को अर्थव्यवस्था में वृद्धि का फायदा मिले.
–
एबीएस/
You may also like

मोदी का यमुना से कोई लेना-देना नहीं है, छठ पूजा को लेकर राहुल गांधी ने ऐसे साधा निशाना

अमरोहा: गंगा मेले में ड्यूटी से गायब चार दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी निलंबित, 27 अन्य अफसरों को कारण बताओ नोटिस

Bihar Election 2025: महात्मा गांधी के परपोते ने किया कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार का किया समर्थन

जेएनयूएसयू चुनाव: एबीवीपी ने घोषित किए प्रत्याशी, लेफ्ट की नाकामी पर हमला

गाजियाबाद में BJP पार्षद शीतल चौधरी पर फायरिंग, कार पर गोली चलाकर भागे बाइक सवार, हमलावरों को तलाश रही पुलिस




