Patna, 1 नवंबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने 6 और 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस संदेश में उन्होंने राज्य की जनता से अपील की है कि वे एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताएं और नए, विकसित बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं.
वीडियो संदेश की शुरुआत में सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “2005 से अब तक जनता ने लगातार सेवा का अवसर दिया है. जब हमने बिहार की बागडोर संभाली थी, तब राज्य की स्थिति बेहद खराब थी, उस समय बिहारी कहलाना एक अपमान समझा जाता था. लेकिन आज, बिहारी कहलाना सम्मान की बात है.”
Chief Minister ने बताया कि उनके नेतृत्व में Government ने सबसे पहले विधि-व्यवस्था को सुधारा, जिससे अपराध में कमी आई और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी. उन्होंने कहा कि उसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, कृषि और युवाओं के रोजगार जैसे क्षेत्रों में लगातार सुधार किए गए.
महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, “पहले की Governmentों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया था, लेकिन हमने उन्हें इतना सशक्त बना दिया है कि वे अब किसी पर निर्भर नहीं हैं. वे अपने परिवार और बच्चों के लिए हर जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी Government ने समाज के हर तबके के विकास के लिए काम किया है और कभी अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया. नीतीश कुमार ने गर्व से कहा कि अब बिहारी कहलाना सम्मान की बात है, अपमान की नहीं.
सीएम ने अपने संदेश में Prime Minister Narendra Modi और केंद्र Government का विशेष आभार जताते हुए कहा कि बिहार के विकास में केंद्र Government का पूरा सहयोग मिल रहा है. केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की Government होने से विकास की रफ्तार में तेजी आई है.
जनता से अपील करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “आप इस बार चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं. हमें एक और मौका दें ताकि हम बिहार को देश के शीर्ष राज्यों में शामिल कर सकें.”
वीडियो संदेश के अंत में उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे 6 और 11 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना वोट जरूर डालें.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

Bihar Election: लालू यादव किस मुंह से रीतलाल यादव के लिए मांगेंगे वोट? क्या अपराध को लेकर ये उनका दोहरा रवैया

'तेरे इश्क में' में काम करने के अनुभव पर बोले प्रियांशु पेन्युली, 'धनुष और कृति से सीखी अभिनय की बारिकियां'

Cryptocurrency Market Crash: ₹12000000000000 स्वाहा... 24 घंटे में पलट गई क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया, बिटकॉइन भी औंधे मुंह गिरी

3400 लीटर नकली घी जब्त, डिब्बों में भरा था 'पीला कैंसर', आंतें गला देगा ऐसा घी, असली को 3 तरीकों से पहचानें

Bigg Boss 19 : प्रणीत मोरे के बाद कौन जाएगा घर से बाहर? 5 सदस्यों पर नॉमिनेशन का साया




