अमृतसर, 5 अक्टूबर . भारत-Pakistan सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दो अलग-अलग अभियानों में तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है.
बीएसएफ ने पंजाब बॉर्डर पर एक ड्रोन और 525 ग्राम आइस ड्रग (मेथामफेटामिन) बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक, पहली कार्रवाई तरणतारण जिले के वान गांव के पास की गई. बीएसएफ को इलाके में ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली थी. सतर्क जवानों ने तुरंत तलाशी अभियान चलाया और पंजाब Police के सहयोग से खेतों से 525 ग्राम मेथामफेटामिन (आईस ड्रग) बरामद की. माना जा रहा है कि यह खेप Pakistan से ड्रोन के जरिए India में गिराई गई थी.
दूसरी तरफ, अमृतसर जिले के धनोए खुर्द गांव के पास बीएसएफ की एक और टीम ने तलाशी के दौरान एक खराब स्थिति में पड़ा ड्रोन बरामद किया. प्राथमिक जांच से संकेत मिलते हैं कि तस्करों ने इसी ड्रोन का इस्तेमाल नशीले पदार्थों की खेप गिराने के लिए किया था, लेकिन तकनीकी खराबी या बीएसएफ की कार्रवाई के चलते यह असफल रहा.
बीएसएफ ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से Pakistanी तस्करों की नापाक मंशा एक बार फिर नाकाम कर दी है. सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि वह देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने और ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
इससे पहले, गुरदासपुर बॉर्डर पर बीएसएफ और पंजाब Police ने 21 सितंबर को सीमा पार से होने वाली बड़ी हेरोइन तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 10 किलो हेरोइन बरामद की गई थी.
इस संयुक्त कार्रवाई को गुरदासपुर जिले के गांव थेथरके में अंजाम दिया गया था. बीएसएफ और पंजाब Police ने विश्वसनीय इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की थी.
–
पीएसके
You may also like
WI vs India Test Series 2025- वेस्टइंड़ीज के खिलाफ इन भारतीय बैटर ने बनाए हैं टेस्ट में सर्वाधिक रन, जानिए इनके बारे में
Jyotish Tips- गरीबों की मदद करने से खराब ग्रह भी देंगें शुभ लाभ, जानिए कैसे
उदयपुर में आज 6 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
भारत की अर्थव्यवस्था को गति देगा EFTA, 15 वर्षों में 20 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य
जयपुर: SMS हॉस्पिटल में लापरवाही ने ली मरीजों की जान! सीकर, भरतपुर और आगरा के 7 लोगों की मौत, पढ़ें ताजा अपडेट