Bhopal 21 अगस्त . मध्य प्रदेश की राजधानी में ड्रग तस्करी और कई गैर कानूनी कार्यों के जरिए अपना साम्राज्य स्थापित करने वाले मछली परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो रही है. उसकी कोकता क्षेत्र में बनाई गई आलीशान कोठी पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर चलाया जा रहा है.
पिछले दिनों राजधानी में ट्रक तस्करी और महाविद्यालय की छात्राओं से रेप तथा उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने मछली परिवार के दो सदस्यों, यासीन और शाहवर मछली, को गिरफ्तार किया था. बाद में इसी परिवार के शारिक मछली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस और जिला प्रशासन की जांच कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ कि इस परिवार ने कई करोड़ की संपत्ति बना रखी है और अवैध कब्जे भी हैं. यह सारी संपत्ति इस परिवार ने अवैध कार्यों के जरिए बनाई है. मछली परिवार के खिलाफ कई मामलों का खुलासा हुआ है, वहीं पीड़ित लोग भी सामने आए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने इस परिवार की अवैध संपत्तियों का विवरण तैयार किया और कार्रवाइयों का सिलसिला शुरू किया.
इसी क्रम में Thursday को कोकता क्षेत्र में बनी कई करोड़ों रुपए की हवेली को बुलडोजर और जेसीबी मशीनों की मदद से गिराया जा रहा है. यह हवेली लगभग 10 हजार वर्ग फीट में बनी है, वहीं कई एकड़ क्षेत्र में यह फैली हुई है जिसके आगे और पीछे आकर्षक बगीचे भी हैं. कोकता क्षेत्र की हवेली को ढहाए जाने से पहले सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए क्योंकि वहां रहने वाले रहवासी कार्रवाई का विरोध करने भी सामने आ गए थे.
लगभग 500 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी. उसके बाद प्रशासन ने हवेली में रखे सामानों को उतार कर ट्रकों में रखा, फिर बुलडोजर और जेसीबी मशीन चलाई जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा इमारत को गिराए जाने की चल रही कार्रवाई के दौरान कई ऐसे लोग भी पहुंचे जो मछली परिवार के पीड़ित थे.
एक व्यक्ति के हाथ में तो तिरंगा झंडा था और वह लहरा रहा था; उसका आरोप है कि मछली परिवार के सदस्यों ने उसे पूर्व में प्रताड़ित किया था, वसूली की थी, और जेल तक भिजवा दिया था. इसकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करने तैयार नहीं थी, मगर Chief Minister मोहन यादव के सख्त रवैए के चलते अब मछली परिवार पर कार्रवाई हो रही है.
इससे पहले भी जिला प्रशासन ने मछली परिवार की तीन बड़ी संपत्तियों पर कार्रवाई की थी. 30 जुलाई को अवैध रूप से बने फार्महाउस, वेयरहाउस, मकान आदि को तोड़ा गया था.
–
एसएनपी/केआर
You may also like
गुजरात : गणेश उत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी, हर्ष संघवी बोले, पंडालों को मिलेगा पुरस्कार
ई-कॉमर्स साइट्स पर हर्बल तंबाकू निषेध उत्पाद नियमों के विपरीत बेचे जा रहे : आईसीएमआर अध्ययन
राष्ट्रपति पुतिन से मिले भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
शौच के लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर।ˈˈ जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश
Nifty 50 के सबसे महंगे स्टॉक में आ सकती है प्रॉफिट बुकिंग, लगातार पांच माह से बढ़त में है स्टॉक