कोलकाता, 24 अगस्त . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने विपक्ष पर निशाना साधा. Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा राजद नेता तेजस्वी यादव के Chief Minister बनने पर कोई टिप्पणी न करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदीप भंडारी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं.
प्रदीप भंडारी ने से बातचीत के दौरान तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को अपना ‘ड्राइवर’ बना लिया और तेजस्वी ने राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके बाद भी, राहुल गांधी अपने ‘ड्राइवर’ तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाए. इससे साफ जाहिर होता है कि जमीनी स्तर पर राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं और इन दोनों पार्टियों को अगर जोड़ता है तो सिर्फ भ्रष्टाचार.
उन्होंने आगे कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के तहत यह अपनी जमानत बचाने का प्रयास कर रहे हैं. बिहार की जनता एनडीए के विकास को चुनना चाहती है. दोनों वापस विपक्ष की भूमिका में ही रहेंगे.
उन्होंने कहा कि राहुल के प्रधानमंत्री बनने का यह सपना तेजस्वी यादव ही नहीं, गांधी-वाड्रा परिवार पिछले 22 साल से देख रहा है. देश की जनता ने निर्णय कर लिया है कि राहुल गांधी को आने वाले कई साल तक पीएम के रूप में नहीं देखेगी, क्योंकि यह देश विकास चाहता है. देश पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकारता है और उसमें विश्वास भी रखता है.
प्रदीप भंडारी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये परिवारवादी लोग यह नहीं समझते कि देश की जनता प्रधानमंत्री बनाती है. जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को चुना है और आगे भी चुनती आएगी. परिवारवादी भ्रष्टाचारियों को जनता ने विपक्ष में बैठाया है. अगर राहुल गांधी के नेतृत्व में तेजस्वी यादव को विश्वास है तो टीएमसी नेता ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल से विश्वास दिलाकर दिखाइए. सच्चाई यह है कि विपक्ष का कोई भी नेता राहुल गांधी को लोकतंत्र का विरोधी समझता है या उनको गंभीरता से नहीं लेता.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
आज का राशिफल 25 अगस्त 2025 : वृषभ, मिथुन और मीन को आज अनफा योग से मिलेगा चौतरफा लाभ, मनचाही सफलता मिल सकती है
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIRˈ उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वालेˈ भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति की बदल जाएगी किस्मत घरेलूˈ दुःख होंगे दूर
अपनी ही पत्नी के लिए दूसरा पति ढूंढ लाया शख्स शादी भीˈ करवाई वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग