New Delhi, 5 सितंबर . गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने Friday को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (सीपीएल) का 21वां मुकाबला अपने नाम किया. इस टीम ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की.
इस जीत के बाद गुयाना अमेजन वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. टीम ने पांच में से तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, 5 में से चार मैच गंवाने के बाद बारबाडोस रॉयल्स सबसे निचले स्थान पर है. टीम का एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.
केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल्स ने छह विकेट खोकर 165 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक और ब्रैंडन किंग की सलामी जोड़ी ने 3.3 ओवरों में 26 रन की साझेदारी की. क्विंटन महज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि किंग ने 27 गेंदों में 39 रन की पारी खेली.
यह टीम 69 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी. यहां से वैन डेर डूसन ने कप्तान रोवमैन पॉवेल के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्थिति तक ला दिया. डूसन 37 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पॉवेल ने 28 गेंदों में छह छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए.
विपक्षी खेमे से गुडाकेश मोती ने चार ओवरों में महज 16 रन देकर सर्वाधिक दो शिकार किए.
इसके जवाब में वॉरियर्स ने दो गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम 30 रन तक अपने चार बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी.
यहां से शाई होप ने ड्वेन प्रिटोरियस के साथ पांचवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया. प्रिटोरियस 34 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल थे.
इसके बाद शाई होप ने 49 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मुकाबला टीम के नाम किया. रॉयल्स की ओर से ईथन बॉश ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि रेमन सिमंड्स ने दो शिकार किए.
–
आरएसजी
You may also like
मप्रः आबकारी आरक्षक सीधी एवं बैकलाग पदों हेतु भर्ती परीक्षा आज से
भोपालः मैनिट में आज 'इलेक्ट्रिक ऑटो एक्सपो' का आयोजन
सीहोर: महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज रोजगार मेला, 700 पदों पर होगी भर्ती
2047 तक महाराष्ट्र को विकसित बनाने के सही राह पर… विजन डॉक्यूमेंट 2047 के प्रेजेंटेशन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दावा
17वें उपराष्ट्रपति के लिए मतदान आज, राधाकृष्णन-सुदर्शन के बीच है मुकाबला, वोटिंग से पहले एनडीए करेगा ऐसा