मुंबई, 19 अप्रैल . अभिनेत्री तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें जब भी मौका मिलता है, वह कुछ न कुछ पोस्ट अपने फैंस के लिए जरूर करती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने कैसे अपनी छुट्टी बिताई है.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में बत्तखों के एक समूह दिखाई दे रहा है.
तमन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आपको तब पता चलता है कि आज आपकी छुट्टी का दिन है जब आप अपने कमरे के बाहर बत्तखों के समूह को देखते हैं.”
काम की बात करें तो तमन्ना ने हाल ही में अशोक तेजा की सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘ओडेला 2’ में काम किया, जो 17 अप्रैल को रिलीज हुई.
‘ओडेला’ के निर्माता संपत नंदी ने बताया कि तमन्ना सीक्वल की शूटिंग के दौरान पूरी तरह शाकाहारी बन गईं.
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने फिल्म के लिए तमन्ना का लुक कैसे चुना, तो नंदी ने कहा, “तमन्ना एक नागा साधु का किरदार निभा रही हैं, जो रहस्यमयी ऊर्जा वाला किरदार है. सबसे पहले, हमने तीन लुक ट्राई किए. तमन्ना बहुत गोरी हैं और नागा साधु आमतौर पर धूप में रहने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए, उनकी त्वचा सांवली होती है और उनकी त्वचा का रंग अलग होता है. तमन्ना के लिए हमने चाहे जितने भी मेकअप ट्राई किए हों, यथार्थवादी एहसास पाना मुश्किल था.”
बता दें कि अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ‘आज की रात’ डांस नंबर के बाद अब अजय देवगन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ के डांस नंबर ‘नशा’ के साथ जादू चलाने को तैयार हैं. फिल्म का गाना रिलीज हो चुका है. अभिनेत्री ने बताया कि यह एक ऐसा ट्रैक है, जिसकी हर बीट आपको पसंद आएगी और यहां तक कि गाने की पहली बीट ही आपको अपनी ओर खींच लेगी.
अभिनेत्री ने बताया कि ‘नशा’ में कुछ आकर्षण है और यह एक ऐसा ट्रैक है, जो आपको पहली बीट से ही अपनी ओर खींच लेगा और पसंद आएगा.
अभिनेत्री ने आगे बताया, “गाने की एनर्जी, म्यूजिक सब कुछ मिलकर इसे शानदार बनाते हैं. मेरे पिछले गाने ‘आज की रात’ को मिले प्यार के बाद, मैं दर्शकों को यह अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं.”
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 204 रनों का लक्ष्य, अहमदाबाद में रोमांचक मुकाबला
अफ़ग़ानिस्तान में 5.9 तीव्रता का एक और भूकंप, कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए
समाज पोषित शिक्षा देश प्रेम और मानव सेवा का आधार : प्रो. टेकचंदानी
विहिप व बजरंग दल ने बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन
आरपीएफ ने गुवाहाटी में नए एस्कॉर्ट हॉल और सीसीटीवी सुविधा के साथ रेल सुरक्षा को बढ़ाया