हजारीबाग, 3 अक्टूबर . केंद्र की मोदी Government की महत्वाकांक्षी Prime Minister ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) ने Jharkhand के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के तेतरिया गांव की दशा और दिशा पूरी तरह बदल दी है.
दशकों तक जर्जर सड़कों के कारण उपेक्षित रहे इस गांव को अब पक्की सड़क ने नई जिंदगी दी है. इस सड़क के निर्माण से न केवल तेतरिया, बल्कि आसपास के आधा दर्जन गांवों के निवासियों के जीवन में भी व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है.
पहले तेतरिया गांव तक पहुंचना किसी बड़े संघर्ष से कम नहीं था. बारिश के मौसम में सड़क की हालत इतनी खराब हो जाती थी कि आवागमन लगभग ठप पड़ जाता था.
ग्रामीणों को ब्लॉक कार्यालय, अस्पताल या बाजार तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. गर्भवती महिलाओं और मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती थी. शाम ढलने के बाद गांव सुनसान हो जाता था और लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते थे. अब पीएमजीएसवाय के तहत बनी पक्की सड़क ने इन सभी समस्याओं को दूर कर दिया है.
गांव के निवासी रविशंकर कुमार ने बताया, “पहले सड़क की हालत इतनी खराब थी कि लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे. मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना बेहद कठिन था. अब सड़क बनने से हम आसानी से शहर और ब्लॉक कार्यालय से जुड़ गए हैं. यह बदलाव Prime Minister मोदी की इस योजना की देन है.”
इसी तरह गांव के एक अन्य निवासी आशीष सोनी ने कहा, “वर्षों तक तेतरिया तक पहुंचना एक चुनौती थी. बारिश में तो हालात और बदतर हो जाते थे. लेकिन, अब इस नई सड़क ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है. लोग कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच पा रहे हैं. हम Prime Minister मोदी के आभारी हैं कि उनकी इस योजना ने हमारे गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा.”
गांव की मुखिया अनीता देवी ने भी इस योजना की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा, “यह सड़क तेतरिया के विकास की राह खोलने वाली साबित हुई है. बच्चों को स्कूल जाने, किसानों को बाजार पहुंचने और महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में अब कोई दिक्कत नहीं होती. यह सब Prime Minister ग्राम सड़क योजना की वजह से संभव हुआ है. इस सड़क ने न केवल आवागमन को सुगम बनाया है, बल्कि गांव की आर्थिक और सामाजिक जरूरतों को भी गति दी है. ग्रामीण लोग अब आत्मविश्वास के साथ शहरों से जुड़ रहे हैं और अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पा रहे हैं.”
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
IND vs WI, Highlights: जबरदस्त बैटिंग के बाद टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया
एचपीजेड क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने दिल्ली समेत कई शहरों में की छापेमारी, पांच गिरफ्तार
मलेशिया दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, टिटिवांगसा पार्क में प्रवासी भारतीयों के साथ साइकिलिंग की
Toll Tax: फास्टैग के अभाव में नहीं देना पड़ेगा दोगुना शुल्क, 15 नवंबर से लागू होने जा रहा है नया नियम
PM Modi On Karpoori Thakur: 'बिहार के लोग सतर्क रहें…कुछ लोग कर्पूरी ठाकुर की जन नायक की उपाधि चुराने की कोशिश में', जानिए पीएम मोदी ने ये कहकर किस पर साधा निशाना?