चाईबासा, 6 नवंबर . Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा (बड़ाजामदा ओपी) थाना क्षेत्र में स्थित एक घर में हुई भीषण डकैती का खुलासा करते हुए Police ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में संजीव मिश्रा, राजकुमार बैश्रों, पिंटू कुमार बारीक, दीपक महतो और रामाशंकर गुप्ता शामिल हैं. Police ने इनके पास से 20 हजार रुपए नकद, दो कारें, एक पिस्टल, सात मोबाइल फोन और एक चाइनीज सीढ़ी बरामद की है.
चाईबासा के एसडीपीओ अजय केरकट्टा ने Thursday को बताया कि 14 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे बड़ाजामदा निवासी अनिल चौरसिया के घर पर फुटबॉल मैदान के पास हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर डकैती की थी. अपराधियों ने घर से करीब ढाई लाख रुपए नकद, सोने की चेन और ब्रेसलेट लूट लिए थे. इस घटना को लेकर गुवा (बड़ाजामदा ओपी) थाना में कांड संख्या 45/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
डकैतों को पकड़ने के लिए चाईबासा के Police अधीक्षक अमित रेणु के निर्देश पर एसडीपीओ अजय केरकट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई. टीम ने cctv फुटेज, तकनीकी जांच और गोपनीय सूचना के आधार पर छापामारी कर पांचों अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया.
Police ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से डकैती की रकम में से 20 हजार रुपए नकद, एक बलेनो कार, एक स्विफ्ट कार, एक देशी पिस्टल, सात मोबाइल फोन और एक चाइनीज सीढ़ी जब्त की गई.
Police जांच में खुलासा हुआ कि इस डकैती का मास्टरमाइंड जमशेदपुर निवासी संजीव मिश्रा है, जो पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. उसने ही गैंग बनाकर वारदात की योजना तैयार की और पूरी रेकी की थी. मिश्रा के खिलाफ जमशेदपुर के विभिन्न थानों में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. Police ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और भी कई वारदातों के खुलासे की संभावना है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

बीएसएनएल ने नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों में लगाये 52 4जी टावर

शराब के नशे में मिले नौ चालक, वाहन सीज

रजत जयंती समारोह में लोकगाथा जीतू बगड़वाल की सुंदर प्रस्तुति दी

वंदे मातरम का विरोध करना अभिव्यक्ति की आजादी: उदित राज

'बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया', पहले फेज के मतदान पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला




