Next Story
Newszop

सेना के सम्मान में नहीं डाली एक भी पोस्ट, बॉलीवुड के तीनों खान को शिवसेना अपने स्टाइल में देगी जवाब: राजू वाघमारे

Send Push

मुंबई,15 मई . शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने गुरुवार को सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की मंशा को लेकर बड़ा सवाल किया. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के यह तीन खान सिर्फ अपनी फिल्मों में ही देशभक्ति दिखाते हैं. लेकिन, सेना के सम्मान में इनकी ओर से एक पोस्ट तक नहीं आता है. दूसरी ओर भारत से सीजफायर की भीख मांगने वाला पाकिस्तान जहां उसका पूर्व क्रिकेटर हार के जश्न में रैली निकाल रहा है. लेकिन, हमारे यहां तीन खान चुप बैठे हैं.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता ने कहा कि यह बिलकुल सच है कि हारने के बाद भी शाहिद अफरीदी जैसे लोग अपनी हार को जश्न में बदलने और समर्थन जुटाने के लिए रैलियां और जुलूस निकाल रहे हैं. लेकिन बुरी बात यह है कि यहां बॉलीवुड के सितारे अभी भी घर बैठे हैं और सिर्फ अपनी फिल्मों में देशभक्ति दिखा रहे हैं. तीनों खान शाहरुख, सलमान या आमिर में से किसी ने भी कोई पोस्ट नहीं किया है और न ही सेना के बारे में कुछ कहा है. चूंकि वे इतने बड़े सेलिब्रिटी हैं, इसलिए वे जो भी कहते हैं, उसका बहुत महत्व है. लेकिन देश के लिए ऐसी मुश्किल परिस्थिति में अगर ये तीनों खान चुप रहते हैं और देश और हमारी सेना के लिए समर्थन नहीं जताते हैं, तो उनका क्या फायदा.

उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा ही करते रहे, तो शिवसेना इसकी पूरी तरह से निंदा करती है और शिवसेना इन तीनों खानों को अपने स्टाइल में जवाब देगी. जब इनकी मूवी आएगी तक जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में रहकर अगर देश प्रेम नहीं है तो सबक तो सिखाना ही पड़ेगा. जब वक्त आता है तो यह स्टार दो कदम पीछे जाकर घर पर बैठते हैं.

उन्होंने कहा कि सेना के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बाकी फिल्मी सितारों ने पोस्ट डाली. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार सहित अन्य सितारों ने ट्वीट किया. लेकिन, इन तीनों खानों की ओर से कुछ नहीं आया. इन्हें बताना पड़ेगा कि पाकिस्तान के प्रति प्रेम है या फिर भारत के प्रति प्यार कम हो गया है. इन्हें जवाब देना होगा. इन सितारों का ऐसा रवैया रहा तो जाहिर सी बात है कि ‘शिवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी. शिवसेना स्टाइल में जवाब दिया जाएगा.’

डीकेएम/केआर

Loving Newspoint? Download the app now