Next Story
Newszop

उत्तर प्रदेश में छह आईएएस अधिकारियों के तबादले, प्रेम प्रकाश मीणा बने अलीगढ़ के नगर आयुक्त

Send Push

लखनऊ, 4 मई . उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों के तबादले कर दिए. इसमें फील्ड में तैनात कई अधिकारियों को शासन की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्नाव के सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा को अलीगढ़ का नगर आयुक्त बनाया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें फील्ड में तैनात कई अधिकारियों को शासन में जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आईएएस अविनाश कृष्ण सिंह को महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा के साथ विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्राविधिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात ए. दिनेश कुमार को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.

वहीं, लंबे समय से कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात बृजराज सिंह यादव को राजस्व विभाग में अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है.

उन्नाव के सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा को अलीगढ़ का नगर आयुक्त बनाया गया है. वहीं, अब तक नगर आयुक्त अलीगढ़ के पद पर तैनात विनोद कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा के पद पर तैनाती दी गई है.

आईएएस कृति राज को उन्नाव जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने धीरे-धीरे कई आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है.

बीते दिनों दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव, आबकारी से विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, देवेंद्र सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग से विशेष सचिव आबकारी, रजनीश चंद्र को विशेष सचिव समाज कल्याण से विशेष सचिव ग्राम्य विकास, राजेंद्र सिंह को विशेष सचिव ग्राम्य विकास से विशेष सचिव समाज कल्याण और प्रतीक्षारत आईएएस पूजा यादव को सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई थी.

अप्रैल माह में सरकार ने कुल 33 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे. इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए थे. निदेशक सूचना शिशिर को खादी विभाग में भेजा गया है. उनकी जगह विशाल सिंह राज्य के नए सूचना निदेशक बनाए गए हैं.

विकेटी/डीएससी/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now